Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना: शहर 0 ग्रामीण क्षेत्र में दो मिले संक्रमित,तेजी से घट रही संक्रमितों की संख्या



    गोरखपुर : कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित पूरी दुनिया को इस वक्त जल्द से जल्द वैक्सीन के लगने का इंतजार है, ताकि बिना डर एक बार फिर लोगों का जीवन सामान्य हो पाए।

    वहीं गोरखपुर जनपद के लिए महामारी का संकट अभी भी जारी है

    बता दें कि कोरोना वायरस गोरखपुर शहर के लिए अभी भी संकट बना हुआ है।राहत की बात यही है कि दिनोंदिन हालात सुधार होते चला जा रहा है।दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण नया रिकॉर्ड बना दिया था।शहर तो शहर ग्रामीण क्षेत्र भी नहीं रहा सुरक्षित।लेकिन राहत की बात यह है कि जनपद में तेजी से संक्रमितों की संख्या कम हो रहा है।मालूम हो कि इस समय पुष्टि हुई संक्रमितों की संख्या बढ़कर हो गया 59271 है। 
    *सोमवार को* संक्रमित मिले *02* अब तक 58367 मरीज स्वस्थ हुए व होम आइसोलेशन हैं।अभी तक मृत्यु की संख्या 842 हुई है।62 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है।आज शहरी क्षेत्र में 0 मरीज, देहात क्षेत्रों में 02 मरीज व अन्य 0मरीज आज पाए गए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728