Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आज जाने उत्तर प्रदेश का टॉप 10 न्यूज़ बांसगांव संदेश की तरफ से


    1. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं पर कल हो सकता है फैसला, कल CM योगी के साथ हो सकती है डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा की बैठक, इस साल यूपी बोर्ड 12वीं में 26,10,316 स्टूडेंट्स पंजीकृत, सूत्रों के अनुसार रद्द हो सकती है परीक्षा

    2.इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से बड़ी खबर, कोरोना से बेसहारा हुए बच्चों के लिए की सराहनीय पहल, कोरोना में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा इविवि, कुलपति प्रो संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज जिला प्रशासन को भेजा प्रस्ताव

    3. देश में कोविड के सक्रिय और नये मामलों की संख्‍या में काफी गिरावट, देश मे अब 17 लाख 93 हजार से अधिक सक्रिय मामले है, आज UP में 1514 नए मामले

    4.बीजेपी MLC उमेश द्विवेदी ने लिखी चिट्ठी, खुशी दूबे की रिहाई को लेकर CM योगी को लिखी चिट्ठी, बिकरु कांड मे गिरफ्तारी के10 महीने बाद भी आरोप नहीं हुआ तय, फिर भी खुशी दूबे सलाखों के पीछे, मेदांता मे जीवन-मरण के बीच संघर्ष कर रही खुशी दूबे को रिहा किया जाए

    5. देश में #CoronaVirus पर नियंत्रण के लिए टीकाकरण में लगातार सामने आ रही वैक्सीन की कमी को लेकर अब SupremeCourt ने केंद्र की नीति पर सवाल उठा दिया है। कोर्ट ने आज केंद्र सरकार को टीकाकरण और वैक्सीन खरीद पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।

    6. डॉ हर्षवर्धन ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के कार्यकारी बोर्ड की 149वीं बैठक को वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्‍यम से संबोधित किया गौरतलब है कि हर्षवर्धन WHO के चेयरमैन है

    7. महाराष्‍ट्र मंत्रिमंडल ने कोविड के कारण अनाथ बच्‍चों के बैंक खातों में एकमुश्‍त पांच-पांच लाख रुपये जमा कराने की स्‍वीकृति दे दी

    8. 5G टेलिकॉम के रोलआउट को लेकर अभिनेत्री जूही चावला ने दिल्ली हॉकोर्ट में याचिका दाखिल की है उन्होंने मांग की है कि 5G के लागू होने से इंसानों व पक्षियों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए VI, एयरटेल व JIO को जिम्मेदार ठहराया जा सके, कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

    9.केंद्रीय कैबिनेट ने किरायेदारी अधिनियम को मंजूरी दी है, मॉडल टेनेंसी एक्ट सभी राज्य सरकारों और केंद्रशासित प्रदेशों को भेजी जाएगी, वो निर्णय लेंगे कि इसे कैसे लागू करना चाहते हैं। बहुत सालों से इसपर चर्चा जारी है। 2011 की जनगणना के अनुसार हमारे यहां 1 करोड़ से ज्यादा आवास खाली पड़े हैं: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी

    10.कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा के मौसम विज्ञानियों का कहना है कि समुद्री चक्रवाती तूफान ताउते और यास मानसून को प्रभावित करने जा रहा है। इन दोनों चक्रवाती समुद्री तूफानों की वजह से मानसून के आने (सक्रिय) होने में 15 से 20 दिन विलंब हो सकता है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728