Header Ads

ad728
  • Breaking News

    120 घंटे चलने वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड मुशायरा एवं कवि सम्मेलन कल से, गोरखपुर से मिन्नत होंगे शामिल

    गोरखपुर। शायरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए 8 जून की सुबह 10:00 बजे से होने वाले ऑनलाइन मुशायरे में गोरखपुर शहर के युवा शायर व मंच संचालक मिन्नत गोरखपुरी भी शामिल होंगे। 120 घंटे ऑनलाइन चलने वाले इस मुशायरे में मिन्नत गोरखपुरी गोरखपुर शहर का नेतृत्व करेंगे। जिस सत्र में मिन्नत गोरखपुरी भाग लेंगे वह सत्र आबरू_ ए_ग़ज़ल खुमार बाराबंकवि को समर्पित है। जिस का संचालन अंतर्राष्ट्रीय शायर फ़ैज़ खुमार बाराबंकवि करेंगे। इसमें 500 रचनाकार हिस्सा लेंगे। साथ ही साथ बॉलीवुड के बहुत सारे गीतकार और (कॉमेडियन) हास्य कलाकार जैसे एहसान कुरैशी, सुनील पाल, हरिहरन के नाम भी शामिल हैं। कोविड-19 के बीच युवा शायर तारीफ नियाज़ी अपनी प्रोड्यूसर कंपनी थीम मेकर्स के साथ इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के लिए इंडिया फाइट्स अगेंस्ट कोरोना शीर्षक से मुशायरा कर रही हैं। जिसकी शुरुआत 8 जून की सुबह 10:00 बजे से और समाप्ति 12 जून को होगी।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728