Header Ads

ad728
  • Breaking News

    युवक का अपहरण कर फिरौती मांगने की घटना का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण




    दिनांक 17.06.2021 को जनपद कुशीनगर के थाना कोतवाली हाटा क्षेत्रान्तर्गत युवक संदीप गुप्ता पुत्र नारद गुप्ता साकिन मुहल्ला वार्ड नं0-25 इंद्रानगर थाना कोतवाली हाटा जनपद कुशीनगर का दोस्त के बर्ड- डे पार्टी में ले चलने के बहाने कुछ लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया था तथा अपहृत युवक के मो0नं0 नम्बर व अन्य नम्बरों से फोन करके परिजनों से 20 लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी उक्त घटना के संबंध मेंअपहृत युवक के पिता द्वारा थाना कोतवाली हाटा में दिनांक 18.06.2021 को दी गयी तहरीर के आधार पर उसी दिन तत्परतापूर्वक मु0अ0सं0 260/21 धारा 364 ए बनाम एक नामजद व दो अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था।

    पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी कसया के नेतृत्व में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में घटना में अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस की चार टीमें गठित कर घटना के सफल अनावरण के लिए निर्देश दिये गये थे। उसी क्रम में आज दिनांक 19.06.2021 को अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर,भिन्न –भिन्न स्थानों से थाना कोतवली हाटा, तुर्कपट्टी , विशुनपुरा एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया मुख्य षड़यंत्र कर्ता अभियुक्त नीरज सिंह की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है, जिस पर जनपद स्तर पर 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तो के द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि मनीष प्रजापति व नीरज सिंह एक वर्ष पूर्व संदीप के घर में किराये का कमरा लेकर रहते थे तथा संदीप और इनके पिता से ये लोग पहले ही परिचित थे। वर्ष 2020 में मनीष प्रजापति और नीरज सिंह के द्वारा जय मां दूर्गा एकेडमी झांगा पर एक स्कूल की शुरुआत की गयी थी परन्तु कोरोना की बजह से अध्यापन कार्य बन्द हो गया था और इनको पैसे की आवश्यकता थी। नीरज सिंह व मनीष प्रजापति को पूरा विश्वास था कि यदि संदीप का हम लोग अपहरण करेंगे और फिरौती हेतु 20 से 30 लाख रुपये की मांग करेंगे तो 4 से 5 लाख रुपये दे ही देंगे तथा पुलिस को नहीं बतायेंगे।

    निःसंन्देह यह एक चैलेजिंग और बड़ी घटना थी अपहृत युवक की बरामदगी व घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्रमशः थाना कोतवाली हाटा,तुर्कपट्टी , विशुनपुरा,स्वाट सर्विलांस की टीमें गठित कि गयी थी उपरोक्त सभी टीमों के द्वारा अपहृत युवक कि बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थकता एवं अत्यधिक परिश्रम तथा लगन से कार्य किया गया उसी के परिणाम स्वरुप अपहृत युवक  को चौबिस घंटे के अन्दर सकुशल बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्त
    1.मनीष प्रजापति पुत्र चन्द्रिंका  प्रजापति  साकिन ग्राम मोहन पट्टी पोस्ट नौतन हथियागढ़ थाना महुआडीह जनपद देवरिया
    2. कल्याण सिंह उर्फ डाक्टर पुत्र राधेश्याम सिंह साकिन  ग्राम लौहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
    3.नागेन्द्र सिंह पुत्र रमेश सिंह  साकिन ग्राम लौहझार थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर
    4. अखिलेश कुशवाहा पुत्र नन्दकिशोर कुशवाहा  साकिन ग्राम अंध्या थाना कसया जनपद कुशीनगर हा0मु0 सब्जी मण्डी कस्बा हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर
    विवरण बरामदगी
    अपहृत युवक संदीप गुप्ता पुत्र श्री नारद गुप्ता सा0 इन्द्रांनगर वार्ड न0 25 थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर 
    1.अभियुक्त मनीष के पास सेघटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हीरो HFडीलक्स नम्बर UP-52-AV-4780, आधार कार्ड, एक अदद नम्बर 858661316471, रुपये 1270, एक अदद मोबाइल
    2.अभियुक्त कल्याण सिंह के पास से एक अदद मोबाइल,घटना मे प्रयुक्त होण्डा साइन मो0सा0 संख्या UP-57-AN-2733,1210रुपये।
    3. अभियुक्त नागेन्द्र सिंहके पास से अपह्रत का मोबाइल वीवो , एटीएम कार्ड HDFCबैंक,  रुपये 800
    4. अभियुक्त अखिलेश के पास से घटना मे प्रयुक्त वाहन बजाज पल्सर बिना नम्बर की , रुपये 200
    अभियुक्त अखिलेश काअपराधिक इतिहास मु0अ0सं0-604/2010धारा323/325/452/504/506भादविथानाकसया
    अन्य अभियुक्तो के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
    प्र0नि0 जयप्रकाश पाठक थाना कोतवाली हाटा  जनपद कुशीनगर मय टीम , प्र0नि0 आनन्द गुप्ता थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मय टीम, थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना विशुनपुरा मय फोर्स, हे0का0 मुबारक अली खां स्वाट टीम, हे0का0 अशोक सिंह स्वाट, का0 राघवेन्द्र सिंह स्वाट टीम , का0 सचिन स्वाट टीम  क0आ0 ए-ग्रेड सुशील कुमार सिंह सर्विलांस टीम, का0 अभिषेक सर्विलांस टीम, का0 शिवानन्द सिंह, का0 चन्द्रभान वर्मा

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728