Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पड़ोसी देश नेपाल में लगातार बारिश से 4लाख 4हजार क्युसेक छोड़ा गया पानी, दहशत में ग्रामीण




    भारत नेपाल सीमा पर स्थित ऐतिहासिक गंडक बराज के जलस्तर में बीते 3 दिनों से भारतीय और नेपाली क्षेत्र में हो रहे लगातार मूसलाधार बारिश के कारण गंडक बराज के जलस्तर में तेजी से वृद्धि दर्ज की जा रही है आज 4लाख 4हजार क्युसेक दर्ज किया गया है
    वाल्मीकि नगर गंडक बराज में सोमवार से ही पानी के डिस्चार्ज में वृद्धि दर्ज की जा रही है । जिस कारण तटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में चकदहवा, झंडू टोला ,बीन टोला, कनहीं टोला के अलावा समीपवर्ती उत्तर प्रदेश के सोहगी बरवां , शिवपुर, मरचहवा, सहित दर्जनों गांव में मंगलवार को गंडक बराज से छूटे पानी के प्रकोप से तांडव मचने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता
    वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत अंतर्गत एसएसबी बी कंपनी 21 वी वाहिनी के बीओपी झंडू टोला में तैनात कंपनी कमांडर बोबो सिंह ने बताया कि अगर गंडक बराज के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी रही तो झंडू टोला एसएसबी कैंप में पानी प्रवेश करने की संभावना बढ़ जाएगी पिछले वर्ष भी गंडक का पानी कैंप में लगभग 5 फीट बह रहा था जिससे आसपास के गांव के ग्रामीणों को काफी दुश्वारियां का सामना करना पड़ा था । लगातार हो रही वर्षा के कारण वन क्षेत्र से समीप होने से वन क्षेत्र के समीप के रिहायशी इलाकों में कीड़ों मकोड़ों के प्रवेश की संभावना काफी बढ़ गई है
    बताते चलें कि पड़ोसी देश नेपाल के पहाड़ी और तराई क्षेत्रों में हो रही लगातार वर्षा के कारण गंडक नदी के जलस्तर में सोमवार के सुबह से ही बढ़त होनी शुरू हो गई थी। जो निरंतर बढ़ने के क्रम में रही।
    हाई अलर्ट पर सिंचाई कर्मी
    गंडक बराज के जलस्तर में हो रही वृद्धि लगातार जारी है। समाचार प्रेषण तक 4 लाख 4 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
    मंगलवार की रात् तक जलस्तर 4 लाख 4 हजार के पार जाने की संभावना को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा सभी कर्मीयों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।इस बाबत पूछे जाने पर गंडक बराज के सहायक अभियंता बिकास कुमार ने बताया कि गंडक बराज के सभी फाटकों को उठा दिया गया है। नेपाल में हो रही लगातार बारिश और जल प्रवाह पर पैनी नजर रखी जा रही है

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728