Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल के प्रबंधक ने 639 लीटर सैनिटाइजर गोरखपुर सांसद को सुपुर्द किया




    सहजनवा / गोरखपुर  बांसगांव संदेश कोरोना की तीसरी लहर से चिंतित  गोरखपुर के सांसद  रविकिशन शुक्ल ने इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड के बिजनेसहेड व उत्तरप्रदेश डिस्टीलरी एशोसिएशन के अध्यक्ष श्री एस के शुक्ला जी से चिंता जाहिर करते हुए शहर व गांवों के बच्चों के सेहत की सुरक्षा हेतु सैनिटाइजर की मांग की । सांसद महोदय की चिंता से ,भाव विह्वल एस के शुक्ला ने बड़ा दिल दिखाते हुए सहजनवां की जनता के लिए आईजीएल काशीपुर से   छः सौ उनतालीस लीटर  सैनिटाइजर मंगवा कर  सांसद महोदय को सुपुर्द किया । कोरोना की तीसरी लहर से चिंतित एस के शुक्ला ने अपने परम्परागत सहयोगी विचारधारा  को  आगे बढ़ाते हुए दृढ़तापूर्वक एलान किया है  कि हम क्षेत्र के लोगों के हर   विपदा व कठिन परस्थिति  में मजबूती से सेवा के लिए खड़े रहेंगे साथ ही उन्होंने कम्पनी के द्वारा पिपरौली सीएचसी पर लगाये जा रहे ऑक्सीजन प्लान्ट को शीघ्रताशीघ्र शुरू करने के निर्देश महाप्रबंधक बृजमोहन शर्मा को दिया है।बताते चलें कि जनवरी माह में जिला प्रशासन के निर्देश पर 635 पेटी सैनिटाइजर आपदा विभाग में दिया जा चुका है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728