Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तीन दिवसीय विशेष कैंप में 652 परिषदीय शिक्षकों को कोरोना टीका लगा

    गोरखपुर । कोविड–19 से बचाव के लिए नार्मल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र नगर क्षेत्र में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान में 652 परिषदीय शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को टीका लगाया गया। अभियान के आखिरी दिन गुरुवार को 223 लोगों को टीका लगा। बीएसए बीएन सिंह ने टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के साथ ही अन्य ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर भी टीकाकरण अभियान शुरू कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर के लगातार खतरनाक होने पर शासन ने शिक्षकों का प्राथमिकता पर टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया है। इस निर्देश के बाद नार्मल मैदान स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में मंगलवार से तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। टीका लगवाने के लिए तीनों दिन सुबह से ही भीड़़ लगी रही। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों को टीका लगाया गया। मंगलवार को 191 व बुधवार को 238 लोगों को टीका लगाया गया। बीएसए बीएन सिंह ने सभी शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों से टीका लगवाकर कोरोना से सुरक्षित होने का अनुरोध किया है।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728