Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नगर पंचायत में वसूली कम होने पर स्पष्टीकरण के निर्देश

    मझौली राज। देवरिया। बांसगांव संदेश। डीएम आशुतोष निरंजन ने मंगलवार को कर-करेत्तर, भू-राजस्व और मुख्य देयों के वसूली कार्यों की मासिक समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की। इस दौरान नगर पंचायत मझौलीराज में वसूली कम मिलने पर डीएम ने स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। साथ ही सलेमपुर के ईओ को वसूली में प्रगति लाने की चेतवानी भी दी।
    डीएम को नगर निकायों के वसूली कार्य की समीक्षा में नगर पंचायज मझौलीराज की वसूली प्रगति संतोषजनक नहीं मिली। इस पर उन्होंने एडीएम वित्त को उमेश कुमार मंगला को स्पष्टीकरण तलब किये जाने का निर्देश दिया। सलेमपुर में कम वसूली मिलने पर डीएम ने ईओ को चेतावनी देते हुए वसूली में प्रगति लाने के कड़े निर्देश दिये। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को देते हुए कहा कि वसूली कार्य के लिये अमीनों को लगायें तथा इस पर अपनी नजर बनाये रखें। कर-करेत्तर से जुड़े सभी विभागों को निर्देश दिया कि निर्धारित मासिक माह की वसूली प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रवर्तन कार्यों को सक्रियता से पूरा कराने का निर्देश दिया। कहा कि जिन विभागों को अभी लक्ष्य नहीं आवंटित है वह मेरे स्तर से लक्ष्य आवंटन करने के लिए आयुक्त को पत्र भेजें। समीक्षा में बताया गया कि एआरटीओ प्रवर्तन का पद, श्रम विभाग और आबकारी विभाग में अधिकारियों का पद रिक्त है। इस संबंध में डीएम ने शासन को पत्र भेजने की बात कही। उन्होंने एआईजी स्टाम्प को रजिस्ट्री कार्यालयों को मुआएना रोस्टर बनाने का निर्देश दिया। कहा कि सभी तहसील स्तरीय रजिस्ट्री कार्यालयों की व्यवस्था को सुदृढ व व्यवस्थित बनायें। उन्होंने आबकारी, परिवहन, खनन, व्यापार कर आदि प्रवर्तन से जुडे़ विभागों को प्रवर्तन कार्यो में तेजी लाने की नसीहत दी। आबकारी अधिकारी को अवैध शराब पर लगाम लगाने के लिये छापेमारी करने और इस काम से जुड़े लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई कराने को कहा। समीक्षा में श्रम, बाटमाप, राजकीय परिवहन, विद्युत, स्टैंप, खनन, वाणिज्यकर, लोक निर्माण विभाग, पशुपालन, स्वास्थ्य विभाग आदि की प्रगति के बारे में जानकारी ली। तहसीलों के भू-राजस्व मुख्य देयों की वसूली का जायजा लेते हुए उप जिलाधिकारी, तहसीलदारों को आवश्यक निर्देश दिया। एडीएम वित्त ने वसूली कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए उसकी गहन समीक्षा करायी। साथ ही सभी विभागों को दिये गये निर्देशों के अनुरूप लक्ष्य पूरा किये जाने का निर्देश दिया। इस दौरान उप जिलाधिकारी गण, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जुडे़ रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728