Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जल जमाव वाले रास्ते से गाँव वाले परेशान, इस नजारे को देख कर भी चुप है ग्राम प्रधान


    सोहगौरा ।बांसगाव संदेश। रणधीर कुमार


    इस तिलमिलाती और तेज धूप में भी अगर रोड पर जल जमाव हो तो आप लोग अंदाजा लगा सकते है कि बरसात के मौसम में उस रोड का क्या हाल होता होगा।
    ये मामला गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलौली गुरुमहि बार्डर के बीच लगभग 30 मीटर रोड का है, जहाँ हमेशा पानी का जमाव रहता है। कभी बरसात का पानी तो कभी नाली का पानी। 30 मीटर के जल जमाव वाले रोड पर दोनों गाव के प्रधान की नजर तो जाती है लेकिन उसका समाधान कोई नहीं करना चाहता है।आपको बताते चलें कि पहले गुरुमहि गांव के पूर्व प्रधान ने उनके संज्ञान में जहां तक गुरुमहि की सीमा है उन्होंने वहां तक आर सी सी करवाया। कुछ सालों बाद जिला पंचायत सदस्य के माध्यम से 
    मलौली गांव में इन्टरलॉकिंग का कार्य कराया गया।
    आर सी सी और इन्टरलॉकिंग के बीच बचे हुए लगभग 30 मीटर जिसका किसीने भी ध्यान नहीं दिया ,उसकी ऊचाई इन दोनों निर्माणाधीन कार्य के चलते बहुत ही कम हो गई, जिसके कारण पानी का जमाव हमेशा रहता है। गांव वालो को उसी पानी के रास्ते अपना सफर तय करना पड़ता है और आए दिन छोटे मोटे हादसे भी कीचड़ के कारण होते रहते हैं। 

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728