Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सपा हमेशा गरीबों की भलाई की लड़ाई लड़ती रही है और लड़ती रहेगी-=यशपाल सिंह रावत



    सहजनवा /गोरखपुर बांसगांव संदेश सहजनवा विधानसभा सहजनवा समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शारदा प्रसाद रावत महाविद्यालय पर कोविड के नियमानुसार विधानसभा अध्यक्ष गिरीश यादव की अध्यक्षता में हुई ।बैठक का संचालन विधानसभा महासचिव ताज मोहम्मद मजनू ने किया । बैठक में पंचायत चुनाव में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा क्षेत्र पंचायत प्रमुखों को जिताने की रणनीति पर चर्चा हुई ।मतदाता सूची में नाम बढवाने घटवाने व संशोधन कराने पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश यादव ने कहा कि सभी साथी जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुखों को जिताने में जी जान से जुट जाएं सपा के घोषित प्रत्याशियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजवादी विचारधारा व अखिलेश यादव के मानने वाले लोग चुनाव जीते हैं इन सभी का मानना है कि गोरखपुर में सपा का प्रत्याशी ही अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठना चाहिए।
    पूर्व विधायक यशपाल सिहं रावत  ने कहां की भाजपा सरकार ने सभी वर्गो व धर्म के लोगों को ठगने का काम किया है ।जनता को लड़ाने वाली भाजपा सरकार ने सभी को धोखा दिया है ।खेत में पानी नहीं फसल को खाद नहीं छुट्टा  जानवर की समस्याएं डीजल पेट्रोल मंहगा, फसल का उचित मूल्य न मिलना और समय पर भुगतान न मिलना आदि के चलते किसान बर्बाद हो गया है ।खेती सबसे घाटे का काम बन गई है जबकि इसी भाजपा ने किसानों को दो गुनी आय का वादा किया था लेकिन एक भी वादा पूरा नहीं किया। 2022 में जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है ।बैठक में दुधनाथ मौर्या जिला उपाध्यक्ष राम नाथ यादव,जिला पंचायत सदस्य बिरेन्द्र यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य यादव,रमेश चंद्र दुबे,अजीत ,रवि निषाद ,सोनु जायसवाल, जितेंद्र शर्मा,सनी निषाद, मोनु कनौजिया, रविशंकर ,विक्की यादव,सुशील विश्कर्मा,जगदीश, रामसुमेर,उग्रसेन,मनोज,कुमार सतेंद्र ओमप्रकाश गोपाल आदि।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728