Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पांच में चार देसी, अंग्रेजी मदिरा व वियर की दुकानें चलाने के लिए रास्ता हुआ प्रशस्त



    गोरखपुर। 2021-22 आबकारी नीति के अंतर्गत गोरखपुर जनपद में 5 दुकानेंं देसी अंग्रेजी व बीयर की अभी तक संचालित नहीं हो सकी थी। आपसी मतभेदों के वजह से अभी तक दुकानें संचालित नही हो पा रही थी। उन बची पांच दुकानों को संचालित करने के लिए दुकानदारों व आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी ने बैठक कर पांच में से चार दुकानों का आपसी सामंजस बनवाते हुए संचालित करने का व्यवस्था किया प्रशस्त। लाइसेन्स प्राप्त करने वाला लाइसेन्स धारक किन्ही कारणों से दुकान चलाने में असमर्थता जताई थी जिसमे उर्दू बाजार देशी नरे, बॉसगांव देशी ,चौरीचौरा ,जंगल गौरी नम्बर दो अमहिया, बरही दुकानो का समाधान हो गया। सिर्फ एक दुकान उर्दू बाजार में वियर शॉप का समाधान नही हो सका जिसे जल्द समाधान कर लिया जायेगा ।अब इन जगहों के शराब शौकीनों को  इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
    अब  निर्धारित ठेका स्थलों पर उचित निर्धारित मूल्यों पर देसी व अंग्रेजी तथा बीयर मिल सकेगा ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728