Header Ads

ad728
  • Breaking News

    घसीकटरा इमामबाड़ा रोड अपने भाग्य पर आंसू बहाता हुआ

    गोरखपुर । महानगर के घासीकटरा इमामबाड़ा रोड मिर्जापुर वार्ड स्थित है ।यह सड़क तीन मार्गों को आपस में जोड़ती है ।दीवान बाजार, जाफरा बाजार, मिर्जापुर। इसकी स्थिति इतनी दयनीय हो चुकी है कि राहगीरों का आना जाना व मोहल्ले वासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है। हल्की सी बरसात आने पर पानी भर जाता है। टूटी सड़कें, टूटी नालियां इसकी पहचान बन चुकी है ।यहां के पार्षद इस सड़क पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण आज तक यहां की क्षतिग्रस्त नालियां व क्रश नालियां क्षतिग्रस्त सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई है ।जबकि शहर के व्यस्त इलाके की यह सड़क है। इस सड़क से लोग मिर्जापुर वार्ड में चले जाते हैंं। महत्वपूर्ण बात यह है कि लक्ष्मी पूजा दुर्गा पूजा समिति के मुख्य तिराह होते हुए एकदम जर्जर है। अपने भाग्य पर आंसू बहा रही है और मुख्य बातें मुहर्रम के दिनों में मियां साहब जब आते हैं तो उनके सारे सिपहसालार इसी गली में आकर रुकते हैं और फिर जुलूस जाने पर तैयार होकर लाइन बनाकर इसी सड़क पर सेजाते हैं यहां की स्थिति देखने लायक नहीहै। सड़कें के गड्ढे में तब्दील हो चुकी हैं नालियां टूटी हुई हैं ।वार्ड वासियों ने पार्षद से मांग किया है कि अविलंब इस सड़क को बनवा दिया जाए गड्ढा मुक्त कर दिया जाए कूड़ा आदि की सफाई किया जाए। सैनिटाइजर की बात करें तो पार्षद कराते हैं ,परंतु क्षतिग्रस्त नालियां व सड़कें अभी तक नहीं बन पाई है जिससे नागरिकों में आक्रोश है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728