Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल द्वारा प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लांट हरनहीं के जगह अब पिपरौली सीएचसी पर लगेगा



    सहजनवा/गोरखपुर।  बांसगांव संदेश ।आईजीएल द्वारा हरनही में प्रस्तावित ऑक्सीजन प्लान्ट अब पिपरौली सीएचसी पर लगेगा । बता दें कि इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड मुख्यमंत्री के दिशानिर्देश पर सूबे में 5 ऑक्सीजन प्लान्ट 2 करोड़ की लागत से लगवा रहा है जो प्रदेश के गोरखपुर ,महराजगंज ,बलिया ,मऊ तथा प्रतापगढ़ में लगना है। आईजीएल के बिजनेसहेड के विशेष मांग पर जिलाधिकारी गोरखपुर ने हरनही की जगह सहजनवा क्षेत्र के पिपरौली सीएचसी पर लगाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया।गुरुवार शाम को जिलाधिकारी गोरखपुर से आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला ने मुलाकात कर कहा कि हमारी संस्था सहजनवा क्षेत्र में आती है। हमने मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में पिपरौली व जुड़ियांन के जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विद्यालय को अंगीकृत कर शिक्षा के लिए बेहतर काम किया। किन्तु हम चाहते हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी कम्पनी के पास पड़ोस के गांवों में रहने वाले लोगों को ऑक्सीजन मुहैया करा कर अपने पड़ोसी गांव व इलाके के लिए अपना मानवीय धर्म निभाने की इच्छा व्यक्त की। जिलाधकारी के विजयेन्द्र पांडियन ने मौके पर उपस्थित सीडीओ गोरखपुर को आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया। तदनुसार कम्पनी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी आत्मानन्द सिंह ने प्रस्ताव सहित सभी अभिलेखों के साथ शुक्रवार मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर इन्द्रजीत सिंह  से मिलकर प्रस्ताव दिया जिसे सीडीओ ने स्वीकृत कर सभी को जरूरी दिशा निर्देश मौके पर ही दिया। उक्त अवसर पर कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर  आशीष गुप्ता भी मौजूद रहे। इस आशय की जानकारी मिलते ही पिपरौली सहित सहजनवा क्षेत्र में खुशी की लहर है।कम्पनी के प्रबंधक बृजमोहन शर्मा व प्रबन्धक प्रशासन आशीष सिंह ने जिलाधकारी व सीडीओ  के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 15 जुलाई के अंदर उक्त प्लान्ट के लग जाने की उम्मीद जताई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728