Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईजीएल फैक्ट्री में मॉक ड्रिल करके किया गया आग से बचने का उपाय




    सहजनवा/गोरखपुर गुरुवार  दिन में ढाई बजे इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड के परिसर में हुआ अग्निशमन विभाग द्वारा  डेमो आईजीएल के फायर एंड सेफ्टी डिपार्टमेंट द्वारा किया गया ।आयोजन बेहद रोचक व सराहनीय रहा।जैसे ही 2 बज के 26 मिंनट पर दुर्घटना वाला लम्बा सायरन बजा । पहले से मुस्तैद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंच कर वाटर मॉनिटर को चालू कर स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी। तभी आईजीएल की एम्बुलेंस डॉ के के सिंह व सहायक रामचन्द्र यादव के साथ मौके पर पँहुच कर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल स्ट्रेचर पर लेकर एम्बुलेंस से डिस्पेंसरी निकल गयी । वहां पहुंच कर घायल का प्राथमिक उपचार हुआ । इसी दौरान 4 मिंनट के अंदर उत्तरप्रदेश फायर सर्विस की गाड़ी पूरी टीम के साथ पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित करने का उत्साहजनक कार्य कर सभी को चकित कर दिया । इस मौके पर जिला के मुख्य अग्निशमन अधिकारी ,गीडा के स्थानीय समस्त अधिकारी अन्य कई विभागों के जिम्मेदार लोग पहुंचे थे।डेमो के उपरांत आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन मे सुरक्षा व सतर्कता का बहुत महत्व है। कार्य क्षेत्र में सतर्कता बरती जाए तो खतरे को टाला जा सकता है ,वहीं सुरक्षा हमे अंदर से मजबूती प्रदान करती है। , इन दोनों चीजो का कारखाने में बेहद शानदार तरीके से सुब्यवस्थित प्रबन्ध किया गया है । जनरल मैनेजर श्री बृजमोहन शर्मा ने सभी को  पहले सुरक्षा तब काम पर बल देते हुए । बुधवार के डेमो को बहुत सफल व उत्साह वर्धक बताते हुए आने वाले वक्त में यही तैयारी व व्यस्था स्थिति को संभालने में मदत करती है।प्रबन्धक प्रशासन आशीष सिंह ने आपने संक्षिप्त सम्बोधन में कहा कि हम हर त्रैमासिक डेमो कर अपनी संयंत्रों की जांच भी कर लेते हैं । साथ मे हमारी एक तैयारी भी हो जाती है। उक्त अवसर पर कम्पनी के शैलेशचन्द, शैलेन्द्र पांडेय, अश्वनी सिंह,आशीष गुप्ता,के एल चौहान, हिद्देश तिवारी, मोहन कुमार चौबे, सहित समस्त फैक्टरी के सुरक्षा कर्मी सहित फिटर ,कामगार उपस्थित रहे। फायर एंड सेफ्टी के वरिष्ठ अधिकारी रणधीर सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728