Header Ads

ad728
  • Breaking News

    नदी के जलस्तर में कमी से राहत पर बांध पर दबाव जारी




    कुशीनगर।बाल्मिकी नगर बैराज से पानी के डिस्चार्ज में लगभग 16 हजार क्यूसेक की कमी दर्ज की गई। 86 हजार क्यूसेक पानी होने के कारण नारायणी नदी के एपी बांध के किमी जीरो पिपराघाट में लगे गेज पर जलस्तर में भी 35 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। यह 74.50 मीटर पर आ गया। नदी खतरे के निशान 76.20 से 1.70 मीटर नीचे बह रही है। एपी बांध के किमी 12.500 से किमी 13.500 बाघाचौर नोनिया पट्टी के सामने बांध को बचाने के लिए बने ठोकर का दो मीटर हिस्सा धंस गया है। विभाग बांध को नुकसान से बचाने के प्रयास में जुटा है। ग्रामीण इसे नाकाफी बता रहे हैं। बांध का यह बिदू कटान के लिहाज से अतिसंवेदनशील है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रदेश सरकार ने बांध बचाने के लिए बाघाचौर से अहिरौलीदान तक कई परियोजना स्वीकृत की। धन भी आवंटित है, लेकिन जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नहीं हैं। ग्रामीण हरकेश सिंह, अमरनाथ सिंह, रामा शंकर सिंह, प्रमोद सिंह, शिवजी सिंह, प्रभुनाथ सिंह आदि ने बचाव कार्य की गति को सुस्त बताया।
    एसडीओ एसके प्रियदर्शी ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर कार्य चल रहा है। बांध को कोई नुकसान नहीं है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728