Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीणों ने लिया पोखरे के संरक्षण का संकल्प




    कुशीनगर।हर साल गर्मी में सूख रहे तालाब व पोखरों की वजह से बेजुबानों के लिए पानी का संकट खड़ा हो जाता है और भूमिगत जलस्तर भी काफी नीचे चला जाता है। इससे सबक लेते हुए विशुनपुरा विकास खंड के ढोरही गांव के ग्रामीणों ने पोखरे के संरक्षण का संकल्प लिया है। उनका कहना है कि सामूहिक रूप से गांव के पोखरे की देखरेख और सफाई की जाएगी। इससे बारिश का पानी संरक्षित होगा और बेजुबानों को पेयजल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। ढोरही गांव के शिव मंदिर के समीप स्थित ग्राम पंचायत के पोखरे को पिछले वर्ष जीर्णोद्धार कराया गया था। पोखरा दो एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है। इसमें विरती, बहेरा, सरपतही, खजुरिया, जड़हां, बरवा आदि गांवों के पशुपालक अपने पशुओं को पानी पिलाते हैं और उन्हें नहलाते हैं। पोखरे के किनारे क्षेत्र के युवा सुबह शाम दौड़ लगाते हैं। संतोष यादव व सोनू गौतम के नेतृत्व में ग्रामीणों से फावड़े से पोखरे के किनारे सफाई की तथा जल संरक्षण का संकल्प लिया है। प्रधान फूल कुमारी ने कहा कि गांव के लोगों के सामूहिक प्रयास से पोखरे की देखरेख की जाएगी। ग्राम पंचायत से इसका सुंदरीकरण कराया जाएगा। समय-समय पर घाटों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा और पौधारोपण भी कराया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728