Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।हमारा देश मजबूत होगा तो कोई भी हमसे टकराये गा नहीं ( भाजपा जिला महामंत्री सबल सिंह)

    हमारा देश मजबूत होगा तो कोई
     भी हमसे टकराने की हिम्मत नहीं करेगा (भाजपा जिला महामंत्री सवल सिंह)      गगहा गोरखपुर।हम लोकतन्त्र रक्षक सेनानियों का दायित्व है कि अपने संघर्षों को याद करते हुए देश की एकता व अखण्डता के लिये सदैव तत्पर रहें। आज ही के दिन 25 जून 1975 को सत्तामद में चूर होकर इन्दिरा गाँधी ने लोकतन्त्र की अनदेखी करते हुए देश पर आपातकाल थोपा था, समाचारों की स्वतन्त्रता समाप्त कर दी गयी, लोकतान्त्रिक संस्थानों को बंधक बना दिया गया। माननीय न्यायाधीशों की नियुक्ति में भी वरिष्ठता की अनदेखी की गयी, मौलिक अधिकारों का हनन होने लगा। काँग्रेस पार्टी से असहमत लोगों को घरों से खींचकर जेलों में बन्द किया गया, जनमानस घोर प्रताड़ित होने लगा।
        उक्त विचार सहजनवा के विधायक शीतल पाण्डेय ने व्यक्त किया। वह भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित "आपातकाल- लोकतन्त्र का कालादिवस" कार्यक्रम के अवसर पर रघुराज सिंह किसान इण्टर कॉलेज गगहा में "लोकतन्त्र रक्षक सेनानियों" के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता और लोकतन्त्र को मजबूत रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। मोदी जी के गौरवशाली नेतृत्व में लोकतन्त्र मजबूत हुआ है, जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35 A समाप्त करके "एक भारत-श्रेष्ठ भारत" की दिशा में कदम बढ़ चले हैं।
        इसके पूर्व लगभग 30 की संख्या में उपस्थित लोकतन्त्र रक्षक सेनानियों व उनके परिजनों को माला पहनाकर व अंगवस्त्र प्रदान कर उन्होंने सम्मानित किया।
        सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य बलदेव यादव, रामजी गुप्ता नागेन्द्र सिंह, सत्यव्रत सिंह ने  आपातकाल पर अपना संस्मरण सुनाया।
        कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामन्त्री व विद्यालय के प्रबन्धक सबल सिंह पालीवाल तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त शेषनाथ सिंह ने किया।
        इस अवसर पर श्रीमती राधिका सिंह, श्रीमती मंजू सिंह, नरेन्द्र यादव, कृष्ण हरि गुप्ता, रणधीर सिंह, रवीन्द्र प्रताप सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, रामचन्द्र यादव, जयराम चौरसिया, आलोक सिंह, राकेश कसौधान, हरि यादव, पंकज सिंह, मनोज सिंह, अपूर्व आनन्द सिंह, राजदीप यादव हृदय प्रताप चन्द, सोनू सिंह, जयन्त विक्रम, अमरनाथ पासवान आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर सहजनवां के विधायक शीतल पाण्डेय ने  पौधरोपण किया उनहोंने बताया कि एक पौधा १० पुत्र के समान होता है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728