Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।दबंगों ने पत्रकार के घर पर चढ़कर मचाया हंगामा

    दबंगो ने पत्रकार के घर पर चढ़ कर मचाया हंगामा
    गोला बाजार गोरखपुर 16 जून ।
    गोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसा उर्फ अगलहवा के टोला मिश्रौलिया निवासी एक सम्मानित समाचार पत्र के पत्रकार पदमाकर मिश्रा के घर पर बुधवार की शाम को गांव के ही  दबंग जयप्रकाश यादव जितेंद यादव सहित अपने गुर्गों के साथ पहुच कर हंगामा खड़ा कर दिया ।और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान मारने की धमकी भी दिया ।जिसकी सूचना कोतवाल गोला  को दी गयी ।सूचना पाते ही 112 नम्बर की पुलिस मिश्रौली गांव पहुची ।लेकिन जयप्रकाश आदि घर वापस हो गए थे।
    बताते चले कि  ग्राम मिश्रौली में जय प्रकाश जितेंद ओमप्रकाश आदि अपने दबंगई के बल पर अपनी सौतेली माँ और उसके बहु व बच्चों को जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया है । जिसका बिबाद गोला थाने तक पहुचा ।साथ ही प्रकरण स्थानीय अधिकारियों के सज्ञान में भी है ।गोला थाने पर 15 मई को  एक लिखित समझौता हुआ कि जब तक मामले का निस्तारण नही होता है तब तक पैतृक संपत्ति पर कोई कुछ करेगा नही । उस सुलहनामा पर पत्रकार पदमाकर मिश्रा गवाह के रूप में हस्ताक्षर बनाये।   जयप्रकाश ओमप्रकाश आदि पर गोला पुलिस शांति भंग की कार्यवाही करते हुए चालान कर दी ।दिनांक 13 जून को जयप्रकाश आदि ने दबंगई पूर्वक अपने मेली मददगारों के साथ नया छप्पर डाल दिया ।जिसकी सूचना थाने पर सुनीता यादव ने दिया ।इस घटना का समाचार स्थानीय अखबारों में प्रमुखता के साथ आया ।विधवा  बहु को लेकर दूसरे केआसियाने में रहने को बनी मजबूर।
    इस समाचार से उद्वेलित होकर बुधवार को जयप्रकाश सहित दर्जनों लोगों ने पदमाकर मिश्र के दरवाजे पर पहुच के हंगामा खड़ा कर दिया ।जिसकी सूचना कोतवाल गोला  को दे दी गयी है ।इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश ब्याप्त है ।पत्रकारों ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि दबंगई दिखाने वालों के प्रति सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728