Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रेलवे क्रॉसिंग पुल की टूटी हुई रेलिंग, हादसों का खतरा, पर अफसरों को नहीं चिंता


    उत्तरप्रदेश/हरदोई ।हादसों से बचाव को लेकर सड़क और पुलों को दुरुस्त रखने के तमाम दावे तो किए जाते हैं। लेकिन शहर के कई पुल ऐसे हैं,जिनकी रेलिंग टूटी हुई हैं या क्षतिग्रस्त है। यह हरदोई का सबसे व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग पुल है जो हरदोई से सीतापुर के मुख्यमार्ग को जोड़ता है। इस पुल से हजारों की संख्या में रोज वाहन गुजरते है। इस पुल पर आए दिन यातायात व्यस्तता होने के कारण कई घटनाएं घटित होती रहती है। अभी कुछ वर्ष पूर्व एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 30 फिट की ऊंचाई से नीचे जा गिरी थी। जिसमे दो लोगो की जान व कई लोग घायल हुए थे।यह जो टूटी रेलिंग दिखाई दे रही है। यह आज या कल की टूटी हुई हुई नही है। सर्दियों के मौसम में एक ट्रैक्टर गन्ना से भरी हुई ट्राली ले जाते समय अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नीचे जा गिरा था। तब से यह टूटी हुई रैलिंग। इसी दशा में पड़ी हुई है यह टूटी हुई रेलिंग राहगीरों व वाहनों को हादसो का दावत दे रही है। इस रास्ते से आए दिन जिला के कई जिम्मेदार अधिकारी निकलते रहते है। हैरानी की बात तो ये है कि फिर भी इन लोगो की नजर इस पर नही पड़ती और न ही इस टूटी हुई रेलिंग को ठीक कराने पर ध्यान जाता है। जब कोई अन्य बड़ा हादसा घटित होगा तब ही शासन प्रशासन अलर्ट होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728