Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चार दिन के अंदर बंधे का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो कालीशंकर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे



    ब्रह्मपुर गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर ने चौरी चौरा विधानसभा के कछार क्षेत्र में जनता की मांग पर जर्जर हो चुके सरार और तमठा बंधे का ग्रामीणों के साथ निरीक्षण किया और तत्काल ही सिंचाई विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से वार्ता कर बंधे की मरम्मत की मांग किया। जिस पर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने कहा कि वे चार दिन के अंदर बंधे की मरम्मत कार्य शुरू करा देंगे। समाजवादी पार्टी के नेता कालीशंकर ने कहा कि यदि चार दिन के अंदर बंधे का मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ तो हम ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे। संज्ञान रहे कि थुन्ही छितहरी बांध की स्थिति जो सरार से रावतपार तक इतना बदतर हो गया है कि इस बंधे पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सिंचाई विभाग के लापरवाही के कारण ही 1998 में यह बांध रावतपार गांव के सामने टूट गया था यदि समय रहते इस बंधे का उचित मरम्मत नहीं हो पाया तो  1998 की पुनरावृत्ति होने में कोई संदेह नहीं। 
    निरीक्षण के दौरान सरार के ग्राम प्रधान  रामनिवास यादव, सुनील धर दुबे,  दिनेश यादव, रमाकांत दुबे, राजेंद्र यादव, छन्ने लाल, संजय यादव, शिव जतन,  जैनुलाब्दीन, रामाश्रय, रामा, अकरम आदि उपस्थित रहे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728