Header Ads

ad728
  • Breaking News

    देश के नौनिहालों के प्रतिसरकार चिंतित- अश्वनी त्रिपाठी


     

     सहजनवा / गोरखपुर बांसगांव सदेंश भारत के कर्णधार नौनिहाल बच्चों  के प्रति कोरोना जैसी महामारी की तीसरी लहर से बचाने के लिए सरकार पूरी तरह फिक्र मंद है । इसके लिए चिकित्सालय  पूरी तरह सचेत  है ।  एएनएम और आशा बहनें घर-घर जाकर बच्चों में दवा किट वितरण करेंगी ।   
    उक्त बातें- पाली विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में बच्चों को दवा किट वितरण कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि एवं आवास विकास के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सीपी मिश्र ने  कही ।  उन्होंने कहा कि- अब समय आ गया है कि- हम सभी को कोविड-19 जैसी महामारी  की तीसरी लहर से लड़ने के लिए कमर कस लेना चाहिए । ताकि किसी तरह की अनहोनी से सभी लोग और बच्चे महफूज रह सकें ।   इसका  अधिक प्रभाव नौनिहाल बच्चों पर न पड़ सके,उनको संतुलित भोजन के साथ साथ प्रतिरोधी  बिटामिन युक्त दवाओं का नियमित सेवन कराना होगा ।   
    उक्त अवसर पर- सीएचसी प्रभारी डॉ सीपी मिश्र के अलावा, डॉ शुभम कुमार, डॉक्टर प्रभाकर वर्धन राज, हेमंत पांडे, अंजनी, जखरुल्लाह, अभिषेक, इरशाद अली,दयाशंकर सिंह,परमेश्वर राज,रविंद्र कुमार त्रिपाठी, राजेश आर त्रिपाठी,डॉक्टर संदीप मिश्रा, शिवचरण प्रसाद सहित कई लोग मौजूद रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728