Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सीएचसी प्रभारी डॉ संतोष वर्मा के निर्देशन में बस्तूपार में लगा कैंप



    कैंप में दवा वितरण, कोरोना जांच व कोविड टीकाकरण भी हुआ

    कौडीराम, गोरखपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कौड़ीराम के प्रभारी डॉक्टर संतोष वर्मा के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय बस्तूपार में कोरोना जांच, वैक्सीनेशन व दवा का वितरण किया गया ।उनके निर्देशन में होम्योपैथिक विभाग से इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवा आर्सैनिक एल्बम 30 का भी वितरण किया गया। इस मौके पर डॉक्टर वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों से  अनुरोध किया कि  इस वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र तरीका  मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग है । उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि  आप लोग कुछ भी सामान छूने के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं।  किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हों तो अपनी जांच करवा लें जिससे उसके परिवार एवं आसपास के लोग सुरक्षित रहें। ग्रामीणों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गांव में लगाए गए कैंप की सराहना की। इस कैम्प मे होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 जय प्रकाश ,लैब टेक्नीशियन डॉ0 विनय श्रीवास्तव , संतोष सिंह , जांबाज अहमद ,अजित सिंह, ए0एन0एम0


    शैल कुमारी , अम्बिता पांडेय , दिव्या , आशासंगिनी मैनावती देवी , आशा सुधा दुबे , अनीता दुबे , संध्या , रेनू पाल , इंद्रा देवी ,प्रधान कंचन दूबे , प्रतिनिधि  शम्भू नाथ दूबे , मनोज श्रीवास्तव , क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र कुमार , राकेश दूबे , बाबूलाल , संतोष दूबे आदि लोग उपस्थित रहे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728