Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशिता से रोकने का काम कर रहा प्रशासन -आलोक गुप्ता

    जिला पंचायत अध्यक्ष की प्रत्याशिता से रोकने का काम कर रहा प्रशासन -आलोक गुप्ता
    -दहशत फैला रही है पुलिस
    बड़हलगंज। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के खड़ेसरी स्थित ओम सांई टेडर्स आरसीएम सेंटर व वार्ड संख्या 46 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता के आवास पर मंगलवार को भारी संख्या मे पुलिस पहुंच गई। अचानक पुलिस के पहुंचने पर लोग घबरा गए। जिससे वहां दहशत का माहौल है।
      मंगलवार को जारी प्रेस नोट मे श्री गुप्ता ने कहा हैं कि पुलिस सेंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद उसमें लगा डीबीआर निकाल कर अलग कर दिया। पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। जिपस आलोक गुप्ता ने बताया कि कोतवाल मनोज राय ने मुझसे कहा कि प्रशासन के निर्देश पर काम किया जा रहा है। कहा कि वरिष्ठ सपा नेता आजम खां की स्थिति देख ही रहे हैं। श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि यह सब मुझे जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव प्रत्याशिता से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। पूरे दिन पुलिस मेरे आवासीय परिसर में स्थित आरसीएम सेंटर का गोदाम पर दहशत का माहौल बनाकर रही। इसी परिसर में मेरा परिवार रहता है ऐसे में परिवार के लोग दहशत में हैं। परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे हटवा दिया गया है। जिससे कोई भी घटना कैमरे मे कैद न होने पाये। सोमवार की रात भी करीब साढ़े ग्यारह बजे पुलिस मेरे आवासीय सांई मंदिर पर आयी थी। और वाच मैन से पूछताछ करके चली गई।

    कोतवाल ने कहा-----------
    इस बाबत कोतवाल मनोज राय ने कहा कि उधर से जाने का कुछ बदमाशों का लोकेशन मिला था। इस कारण पुलिस सीसीटीवी कैमरा देख रही थी। डीबीआर हैंग कर रहा था। इसलिए निकलवाया गया था। पुलिस का किसी की प्रत्याशिता या राजनीति से कोई लेना देना नही हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728