Header Ads

ad728
  • Breaking News

    निलंबित इंस्पेक्टर के बचाव में लिखा पत्र, वायरल





    कुशीनगर।महिला कांस्टेबल को अभद्र मैसेज भेज अपनी बात मनवाने के लिए दबाव बनाने वाले निलंबित इंस्पेक्टर करूणेश प्रताप सिंह से जुड़ा एक पत्र इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पत्र में इंस्पेक्टर का जमकर बचाव किया गया है, मददगार स्वभाव वाला व एक अच्छा इंसान बताया गया है।
    पत्र उसी महिला कांस्टेबल के हवाले से फर्जी ढंग से लिखा गया प्रतीत हो रहा है जिसने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। कांस्टेबल ने भी इस तरह का कोई पत्र लिखने या किसी सक्षम अधिकारी को देने की बात से साफ इन्कार किया है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि यह सब आखिर कौन कर रहा।
    बीते दिनों पुलिस महकमे में सामने आया यह प्रकरण सुर्खियों में छाया रहा। महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक सचिद्र पटेल ने आरोपित इंस्पेक्टर व रामकोला के थानेदार रहे करूणेश प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया था। महिला कांस्टेबल ने थानेदार पर बार-बार अश्लील मैसेज भेजने, अपनी बात मनवाने के लिए लगातार दबाव बनाने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। सीओ तमकुहीराज फूलचंद कन्नौजिया की जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर यह कार्रवाई हुई थी। इधर प्रकरण से जुड़ा एक पत्र सोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें इंस्पेक्टर पर पूर्व में लगे आरोपों को गलत बताया गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728