Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चंद्रांश फाउंडेशन ने किया पौधारोपण




    गगहा, गोरखपुर। बांसगांव संदेश। चंद्राश फाउंडेशन गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सामाजिक कार्यों के साथ-साथ पर्यावरण के क्षेत्र में भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। गुरुवार को चन्द्रांश फाउंडेशन की टीम ने पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज करते हुए सदस्यों के मदद से अलग अलग जगहों पर लोगों को जागरूक किया और पहले दिन 25 पौधें लगाया जिसमे आम, निम्बू,आँवला और बेल के पेड़ लगाए गए। फाउंडेशन की टीम में रजत वर्मा,किशन वर्मा रामबाबू जायसवाल, समीम अहमद विशाल कश्यप,नीरज मौर्य, कुंदन भैया ,हिमांशु वर्मा,प्रभुनाथ प्रजापति शामिल रहे।

    पंकज कुमार गुप्ता, संयोजक, चंद्रांश फाउंडेशन

    चन्द्रांश फाउंडेशन द्वारा ये अभियान 5 जून तक चलाया जाएगा।फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने  100 पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। 

    चंद्रांश फाउंडेशन के संयोजक पंकज कुमार गुप्ता ने सभी से एक पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि
     जब मानव पृथ्वी से जाते है तब भी एक पेड़ के बराबर लकड़ी शरीर को पंच तत्व में विलीन होने के लिए लगता है। कम से कम माँ प्रकृति की जो ऋण है हमारे ऊपर वो तो चुका दे व पौधारोपण से प्रकृति का संतुलन बना रहेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728