Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चैन स्नैचर महिलाओं को सिहोरवा बाजार से एसपी नार्थ ने किया गिरफ्तार



    चिलुआताल गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत तीन चैन स्नैचर महिलाओं को पुलिस अधीक्षक उत्तरी ने सिहोरवा बाजार से  गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद मजनू चौकी को  सुपुर्द किया गया । टेंपो ड्राइवर देवेंद्र गोरखपुर से शांति देवी और उनकी माता सोना देवी को सिहोरवा बाजार लेकर आ रहा था। सोना देवी अपनी माता को दवा के लिए लेकर गोरखपुर गई हुई थी। जंगल कौड़िया ब्लाक पर पहुंचने पर टैंपू में चार महिलाएं और बैठ गयी  जिनका नाम क्रमश: प्रतिमा देवी पत्नी राजन, पूजा पत्नी आकाश, गीता पत्नी लखु निवासी ग्राम सभा मगहर बता रही हैं। एक महिला जिसका नाम पता अज्ञात है जो टैंपू से कूद कर भाग गई। शांति देवी का आरोप है कि ग्राम सभा अहिरौली भट्टे के पास टैंपू में तीन महिला के साथ एक और महिला बैठी हुई थी जो मेरे माता  के गले से सोने की पहनी हुयी चैन को खीची जैसे ही चैन को खींची मेरी माता जी तुरंत शोर मचाने लगी। मेरी निगाह तुरंत उस महिला पर पड़ी मैंने तुरंत उसका हाथ पकड़ लिया। हाथ पकड़ने के बाद महिला ने चैन को टैंपू में गिरा दिया और टैंपू से कूदकर भाग गई। गनीमत रही कि चैन बरामद हो गया लेकिन महिला का पता नहीं चल पाया ।कौन थी? कहां की रहने वाली थी? साथ में जो तीनों महिलाएं बैठी हुई थी उन सबका कहना है कि वह महिला हम लोग के साथ में नहीं थी । मौके पर सूचना प्राप्त होते ही सिहोरवा बाजार के पास पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी महिलाओं को पकड़कर स्थानीय पुलिस चौकी मजनू पर  सुपुर्द करते हुए पूछताछ कर रही हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728