Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जानीपुर को ब्लॉक बनाने की मांग

    जानीपुर को ब्लॉक बनाने की मांग 
     
    जानीपुर / बांसगांव संदेश





    जानीपुर को ब्लॉक बनाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों के साथ बैठक हुई , जो मार्कंडेय नायक जी, मुख्य अतिथि  जिला पंचायत सदस्य डॉ जयप्रकाश भारती जी मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह राजन व युवा मंडल अध्यक्ष संतोष चंद की अध्यक्षता में हुई।
    मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह राजन ने कहा की जानीपुर को ब्लॉक बनाने की मांग बहुत पुरानी है बसपा की सरकार राज्य में थी तब से यह मांग उठाई जा रही है लेकिन अभी तक हमें कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया की पीपीगंज और जानीपुर को ब्लॉक बनाने की फाइल एक साथ दी गई थी लेकिन पीपीगंज ब्लॉक बन गया और जानीपुर की फाइल दब गई।



    वही डॉ जयप्रकाश भारती जी ने कहा कि यह किसी पार्टी की बात नहीं है यह क्षेत्र की बात है और इस संघर्ष में सारी पार्टियों को एक साथ होकर अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठानी होगी जिससे क्षेत्र का विकास हो सके, जानीपुर को ब्लॉक का निर्माण हो सके जिससे दूरदराज के गांवों को पास में ही ब्लॉक सुविधा उपलब्ध होगी दूर जाने की कोई आवश्यकता नही होगी।  इस आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए हम लोग गांव गांव से संपर्क करेंगे। इस आंदोलन को और मजबूत करेंगे जिससे हमारे क्षेत्रवासियों का विकास हो सके। 


    इस बैठक में आए सभी ग्राम प्रधानों व आये सम्मानित जनता ने ने इसका पूरा समर्थन किया।
    27 जून को अगली बैठक करने की भी बात की गई जिसमें आसपास के सभी ग्राम पंचायतों से लोगों को बुलाया जाएगा और पूरे मजबूती के साथ ब्लॉक बनवाने की मांग को रखा जाएगा।
    इस बैठक में सपा के ब्लॉक अध्यक्ष व ग्राम प्रधान अमरजीत यादव व सुनील यादव , शिपिन राय, राजाराम दुबे, लव पांडे ,रमेश नायक, उमेश राय, ओंकार नाथ मिश्रा, अरविंद श्रीवास्तव, विशाल, संदीप, सिद्धार्थ वअन्य लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728