Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पीएचसी कौडीराम पर हुई डाक्यूमेंट्री फिल्म आक्सीजन की शूटिंग




    फिल्म में आक्सीजन की कमी और इसके महत्व को दर्शाया गया 

    कौडी़राम, गोरखपुर।
    महामारी की दूसरी लहर में भारत समेत दुनिया के अनेक देशो में आक्सीजन के लिए अफरातफरी मची । उसने भारत समेत पूरी दुनिया को गंभीरता से विचार करने के लिए विवश कर दिया। आक्सीजन की समस्या को ध्यान में रखते हुए धराधाम इंटरनेशनल परिवार के मुखिया डा.सौरभ पाण्डेय के नेतृत्व में आक्सीजन नाम से डाक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इसी क्रम में कौड़ीराम क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर फिल्मांकन किया गया।मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि आक्सीजन फिल्म निश्चित रूप से सम्पूर्ण दुनिया को सार्थक संदेश देने में सफल होगी। फिल्म आक्सीजन की शूटिंग के दौरान 
    फ़िल्म में  डॉ. प्रेम प्रकाश पाण्डेय सीईओ धराधाम इंटरनेशनल,रत्नाकर त्रिपाठी, एंकर करिश्मा मानी, फिल्म निदेशक साहिल खान एवम सत्य प्रकाश सिंह, महेश ओझा प्रधानाचार्य धराधाम इंटरनेशनल स्कूल , एसोसिएट  डायरेक्टर  रामानंद ,कैमरामैन आदित्य, साहित्यकार  कवि डॉ राकेश छोकर , पत्रकार डॉ शम्भू पंवार,अंतरराष्ट्रीय गायक राकेश श्रीवास्तव , डॉ विनय श्रीवास्तव ,संतोष राम त्रिपाठी आदि ने अभिनय किया।
    डॉ. सौरभ पाण्डेय ने बताया कि इस फ़िल्म में  कई देश के लोग अभिनय कर रहे हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728