Header Ads

ad728
  • Breaking News

    तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार और भेजा जेल





    सहजनवा।  गोरखपुर सहजनवा थाना क्षेत्र के नरौली में 


    8 जून की रात में रंगदारी न देने पर दो बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने भठ्ठे पर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए भट्ठा मालिक के भाई विजय गुप्ता पर चाकू से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था ,और फरार हो गए थे ,पुलिस ने भट्ठा मालिक विनोद गुप्ता पुत्र शिव ओम गुप्ता की तहरीर पर तीन बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस तीनो बदमाशो की तलाश में जुटी हुई थी। दो दिन पूर्व पुलिस ने बदमाशो का सरगना प्रिंस पांडेय को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, शेष बदमाशो के बारे में पुलिस तलाश में जुटी हुई है।
    बीती रात 1.25 बजे के करीब  उपनिरीक्षक वैजनाथ विन्द उपनिरीक्षक अनीश शर्मा हमराही अखिलेश शुक्ल सत्य प्रकाश सागर गुप्ता सन्दिग्ध और वारंटियों की तलाश में गश्त पर निकले हुए थे ,तभी जानकारी मिली कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश कुसमौल की तरफ से समाधियां चौराहे की तरफ जा रहे है ,उनके पास असलहा है, जो कोई वारदात कर सकते है ।जानकारी मिलते ही पुलिस पटना पुल के पास खड़े होकर बदमाशो का इंतजार करने लगी , तभी एक बाइक पर सवार तीन लोग आते दिखायी दिये। पुलिस को देखते ही बाइक सवार तीनो बदमाश भागने की कोशिश किया, उसी दौरान उनकी बाइक फिसल कर गिर गयी और तीनों बदमाश भागने लगे, पुलिस से घिरा देख कर दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया ,जिससे पुलिस बाल बाल बच गयी ,इसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशो को हिरासत में ले लिया, तलाशी के दौरान शिव प्रकाश यादव पुत्र रामदरश यादव निवासी नरौली के पास से एक अदद तमंचा तथा एक अदद जिंदा कारतूस तथा फायर शुदा एक अदद खोखा तथा अरविंदर यादव पुत्र इंद्रजीत यादव निवासी माधोपुर के पास से एक अदद तमंचा एक जिंदा कारतूस तथा  एक फायर शुदा खोखा बरामद किया, जब कि तीसरे बदमाश की पहचान प्रेम यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी माधोपुर के रूप में हुई एसएसपी ने दो बदमाश शिवप्रकाश यादव और अरविंद यादव के गिरफ्तारी पर  दस दस हजार का ईनाम घोषित किया था ।पुलिस ने तीनों बदमाशो को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728