Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गगहा गोरखपुर।देव संस्कृत विश्वविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण संरक्षण सप्ताह दिवस

    देव संस्कृति विश्वविद्यालय में मनाया गया पर्यावरण संरक्षण सप्ताह 

    देव संस्कृति विश्वविद्यालय के विधार्थी क्लब द्वारा विगत 5 से 12 जून तक पर्यावरण संरंक्षण सप्ताह का आयोजन किया गया l यह संपूर्ण कार्यक्रम विधार्थी क्लब के समन्वयक डॉ. ऋतुध्वज सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ l 8 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न प्रांतों से लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लियाl इसके अंतर्गत प्रतिभागियों को पर्यावरण सरंक्षण एवम संवर्धन से संबंधित कुछ गतिविधियां कराई गईं जिसमें आपने घर के आस पास कोई पेड़ लगाना या किसी पेड़ को गोद लेना, अपने घर में या छतों पर पक्षियों के लिए भोजन व जल की व्यवस्था करना, इधर उधर घूमने वाले निराश्रित पशुओं के लिए भोजन और पेय जल की व्यवस्था करना, घर में गिलोय और तुलसी का पौधा लगाना आदि समाहित हैं इसके अतिरिक्त देशकेविभिन्न भागों सेजुड़े लगभग 400 प्रतिभागियों को पर्यावरण सरंक्षण की शपथभी दिलाई गईl 
    इस साप्ताहिक कार्यक्रम का समापन एक ऑनलाइन विचार गोष्ठी के माध्यम से किया गाय जिसमे विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पंड्या, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि आरएसएस के प्रसमुख गोपाल आर्या, पद्मश्री डॉ कल्याण सिंह रावत तथा गंगावतरण अभियान के संयोजक श्री मोहन जी नगर उपस्थित थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ पंड्या ने कहा कि आज जब पूरा विश्व अनेकानेक भयानक विभीषिकाओं से गुजर रहा है उनके मूल में पर्यावरण पारिस्थितिकी की उपेक्षा ही है तथा विश्व मानवता के सरंक्षण के लिए इसकी पुनर्स्थापना अनिवार्य है l अखिलविश्व गायत्री परिवार इस हेतु निरंतर सक्रिय है। 
     इस अवसर पर बोलते हुए  डॉ. ऋतुध्वज सिंह ने कहा कि आज परिस्थितियां ऐसी बन गई हैं कि हमे अपने आस पड़ोस की पर्यावरणीय गतिविधियों में सहयोग के लिए लोगों को जगाना पड़ रहा है जबकि यह हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है l यदि पर्यावरण न रहा तो मानव जीवन की परिकल्पना भी कठिन है l धन से प्रकृति नही खरीदी जा सकती है इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमने कोरॉना काल में अपनी आखों से देखा है l, समय रहते हमे जागरूक हो जाने की आवश्यकता है तथा व्यक्तिगत स्तर पर तय करना है कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हम अकेले क्या कर सकते हैं प्रारंभ वहीं से किया जा सकता है l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728