Header Ads

ad728
  • Breaking News

    एसडीएम ने बंधे पर बने रैन कट और वोट को भरवाने के लिए दिए निर्देश



    बाढ़ बचाव  कार्य कराने का एसडीएम ने दिया निर्देश।


    सहजनवा /गोरखपुर बांसगांव संदेश । बरसात के मौसम से पूर्व आय मानसून के कारण हो रही भारी बरसात  से बढ़ रहे राप्ती नदी के जल स्तर को लेकर प्रशासनिक अधिकारी काफी सतर्क दिख रहे हैं। सोमवार को बोक्टा-बरवार बांध पर उप जिलाधिकारी सहजनवा सुरेश  राय ने बंधे पर स्थित संवेदनशील स्थानों  का मुआइना किया।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि बोक्टा-बरवार बांध पर 2.5 किलोमीटर और 2.6 किलोमीटर वाह बरवार के 7.1 किलोमीटर पर  निर्मित डैम्पनर  के नोज पर पानी का दबाव बढ़ रहा है इसे सुरक्षित रखने के लिए मिट्टी कीबोरिययो की तैयारी करके संबंधित विभाग  रखें ,जिससे किसी भी तरह की आपातकाल की स्थिति में बंधे  के किनारे स्थित गांवों को बाढ़ के विभीषिका  से बचाया जा सके। डैंपनर के आसपास मिट्टी का स्टाक किया जाए जिससे आपातकालीन स्थिति में मिट्टी की समस्या ना उत्पन्न हो ,साथ ही साथ बंधे पर बने रैनकट व  रैट होल को भी भरवाया जाए।

    इस दौरान अवर अभियंता उपेंद्र कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, एनके सिंह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728