Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ताल में जहरीला पदार्थ डालने को लेकर मछली पालक और ग्रामीणों के बीच तनाव





    सहजनवा /गोरखपुर  बांसगांव संदेश सहजनवा थाना क्षेत्र के ग्राम कुसम्हाखुर्द में शुक्रवार की सुबह मछली पालक कर्ता  द्वारा ताल के पानी में मछली पकड़ने के लिए जहरीला पदार्थ प्रयोग करने को लेकर, उनके तथा ग्रामीणों के बीच  भारी तनाव बढ़ गया है । मौके पर पहुंची मुकामी पुलिस मामले को किसी तरह शांत कराया ।

    जानकारी के अनुसार-घघसरा निवासी अंबरीश  सिंह द्वारा ग्राम कुसम्हाखुर्द के समीप ताल में  मछली पालन किया गया है । गुरुवार से ही उसमें मछली पकड़ने का कार्य किया जा रहा है ।  शुक्रवार को  मछली पकड़ने का नया तरीका अपनाते हुए, उनके द्वारा ज़हरीला  पदार्थ चैलेंज प्रयोग किया गया । 
    इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीण भड़क गए और दोनों पक्ष के बीच टकराव की स्थिति आ गई और दोनों पक्ष आमने-सामने आ गया। मौके पर पहुंची मुकामी घघसरा किसी तरह मामले को संभाला । दोनों पक्षों को चौकी पर ले गई । 
    ग्रामीणों का तर्क था कि- पानी में घुले जहरीला पदार्थ से हमारी मवेशियां बीमार कर सकती है । क्योंकि उसी पानी में बैठने जाती हैं । दूसरी तरफ मछली पालक कर्ता अंवरीश सिंह का तर्क था कि छोटी मछलियां पकड़ में नहीं आती है इस लिए ज़हरीले पदार्थ का प्रयोग करना पड़ता है । उक्त संदर्भ में जब उपजिलाअधिकारी सहजनवा सुरेश राय से बात की गई तो उन्होंने कहा कि-  ताल के पानी में जहरीला पदार्थ प्रयोग नहीं किया जा सकता है । यदि ऐसा किया गया तो उसकी जांच होगी ।

    उप्र संदर्भ में थानाध्यक्ष सहजनवा दिलीप कुमार पांडेय ने कहा कि- मछली पालक द्वारा,पानी में  जहरीला पदार्थ प्रयोग करने को लेकर विवाद हुआ है । अभी किसी पक्ष द्वारा तहरीर नहीं दी गई है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728