Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सांसद ने किया सड़कों का शिलान्यास



    सहजनवां। गोरखपुर बांसगांव संदेश क्षेत्र के बसुधा चौराहे पर स्थित एक मैरिज हाल में बुधवार को भाजपा के सदर सांसद रवि किशन शुक्ला सड़कों का शिलान्यास करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  सहजनवां विधान सभा क्षेत्र के लिए 11.24 करोड़ की सौगात दी है। पूरे संसदीय क्षेत्र के लिए कुल 60 करोड़  दिया है।  इससे सहजनवां विधानसभा क्षेत्र के लोग लाभान्वित होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को चलाकर आम जनता तक राहत पहुंचा रही है।योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के साथ गोरखपुर में विकाश की लहर चल रही है। क्षेत्रीय विधायक शीतल पांडेय ने कहा कि बोक्टा-जैतपुर मार्ग वर्षों से टुटकर खराब हो चुका था।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनते ही इस सड़क का कायाकल्प हो गया। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में  गोरखपुर के साथ-साथ प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। सांसद व विधायकों  द्वारा विकास को नए आयाम देने की कड़ी में चार सड़कों का शिलान्यास किया गया। जिसमें काला बाग से चेंरियां 5 किलोमीटर  लागत 311.54 लाख, मरवड़ीया कुआं से सेंवई बाजार 6 किलोमीटर लागत 433.27 लाख,राष्ट्रीय राजमार्ग 28 से फरसाडाडं तक  5 किलोमीटर लागत 315.81 लाख, कोरियां टोला बाया साहिदाबाद कुई कोल  मार्ग 5.5 किलोमीटर लागत 63.50 लाख की पक्की सड़कों का शिलान्यास किया। शिलान्यास बटन दबाकर सदर सांसद रवि किशन शुक्ला, सहजनवां विधायक शीतल पांडेय, गोरखपुर ग्रामीण विधायक बिपिन कुमार सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपरौली मंडल अध्यक्ष धर्मराज गौड़  तथा संचालन विनोद निगम ने किया।

      इस अवसर पर दिगंबर पांडेय, सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, रवि प्रताप सिंह,सूरज निगम, परमात्मा सिंह, अशोक सम्राट, दिलीप कुमार यादव, राम प्रकाश चौरसिया, चंद्रपाल सिंह राही,  पवन कुमार गौंड सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728