Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विश्व पर्यावरण दिवस प्रकृति है तो हम है वृक्षारोपण महाभियान का हुआ सुभारभं





    गोरखपुर
     बांसगांव- वृक्षारोपण महाअभियान के प्रमुख अजय सूर्यवंशी ने बताया की प्रकृति है तो हम है आने वाले समय मे हमे बहुत ही सजकता के साथ  पर्यावरण व जल को बचाना है जिसकी तैयारी हम देश वासियों को अभी और आज से करने का संकल्प ले !वर्तमान स्थिति को देखते हुए सभी को ध्यान में आ गया होगा ! ऑक्सिजन का महत्व इस महामारी ने बता दिया !साथ प्रकृति का हमारे लिए यह संकेत है  की हम पेड़ प्रकृति और जल के उपयोगिता को गहराई से समझे और भविष्य में आने वाली समस्यायों के समाधान हेतु सतर्क और सजक होने को कहा ! सूर्याफाउंडेशन द्वारा संचालित आदर्श गॉव योजन के तहत शनिवार 5 जून से 21 अगस्त तक निरन्तर *विश्व पर्यावरण दिवस पर आज देश भर के 18 राज्यो  के 389 गॉवों में और 1500 सेवाभावी व कार्यकर्ता के माध्यम से वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया !*

    इसी के तहत ग्राम कोहटा घुरहू में ग्राम प्रधान रविन्द्र सिंह नाटे सिंह जी द्वारा नीम बरगद और आम के पेड़ लगाकर वृक्षारोपण महाभियान का शुभारंभ किया गया, जिसमे अभियान प्रमुख अजय सूर्यवंशी सेवा प्रमुख दीपचंद शिक्षक/सामाजिक कार्यकर्ता राम शबद सूर्या,अमन कुमार, युवा नेता आलोक चौहान आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे !

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728