Header Ads

ad728
  • Breaking News

    मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयुर्वेदिक विभाग के नागरिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनात कर्मचारियों को अपने मूलतः स्थान पर भेजने का किया गया मांग और आयुर्वेदिक विभाग की ओपीडी हुआ चालू



              सहजनवा। गोरखपुर कालेसर गोरखपुर आज राजकीय आयुर्बेदिक एवँ यूनानी फार्मासिस्ट सँघ उ प्र के प्रान्तीय अध्यक्ष विद्याधर पाठक ने गोरखपुर के मुख्यचिकित्साधिकारी के सरकारी आवास A 4बेतियाहाता गोरखपुर मे मुलाकात करके पत्र देकर  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर तैनात चिकित्साधिकारियो,
    फार्मेसिस्टो को आर. आर.टीम नगरीय प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्रो पर आपके आदेश से सम्बद्ध है इस समय नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर पाजिटिव मरीजों की सख्या मे काफी गिरावट आ चुकी है  ऐसी परिस्थिति मे नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर तैनात कर्मचारी वहाँ की ड्यूटी करने के लिए प्रयाप्त है।

    कृपया जनहित मे आयुर्बेदिक चिकित्साधिकारियो, फार्मासिस्टो, कर्मचारियों को मूल तैनाती बिभाग मे वापस करने हेतु समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियो नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो गोरखपुर को आदेशित करने का कष्ट करे जिससॆ सभी कर्मचारी अधिकारी कार्यमुक्त होकर अपने मूल तैनाती मे वापस होकर  जनहित मे आयुर्बेदिक चिकित्सालयो से कोविड  सक्रमित अथवा सम्भावित रोगियों को सुलभता के साथ आयुर्बेदिक औषधियों प्राप्त हो सके समस्त आयुर्बेदिक चिकित्सालयो  मे कोविड की औषधियांर आयुषकाढा, अणुतैल, सँसमनी बटी,आयुष 64प्रयाप्त मात्रा मे  पडी हुई उनका बितरण मे काफी दिक्कतें आ रही है जनहित मे उक्त औषधियों का बितरण आवश्यक है। मुख्यचिकित्साधिकारी गोरखपुर डा सुधाकर पाण्डेय जी प्रार्थना पत्र पर सहानुभूति पूर्बक बिचार.करते हुये कार्यवाही का आश्वासन दिए मुझे पूर्ण बिश्वास है यथाशीघ्र मुख्यचिकित्साधिकारी गोरखपुर द्धारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रो पर तैनात चिकित्साधिकारियो फार्मासिस्टो को शीघ्रातिशीघ्र मूल तैनाती पर.वापस कर दिया जायेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728