Header Ads

ad728
  • Breaking News

    पर्यावरण संरक्षण के शिक्षक का सामाजिक प्रयास

    पर्यावरण संरक्षण के शिक्षक का सामाजिक प्रयास 
    गोला गोरखपुर।सरकारी स्कूल के शिक्षक की जब बात आती है तो लोगो के मन मे एक संदेह रहता है कि पढ़ाते होंगे या नही लेकिन कुछ शिक्षक ऐसे है जो समाज के लिए एक नज़ीर बने हुवे है बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर गगहा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सेमरी में कार्यरत सहायक अध्यापक पंकज कुमार गुप्ता ऐसे शिक्षको में से एक है जो समाज के लिए शिक्षा पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए उनके द्वारा चलाये जा रहें। चन्द्रांश फाउंडेशन के मदद से समाज के हर तपके और वर्ग से जुड़े है।इस समय इन्होंने पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ी है। जिसका नाम है  सेव ट्रीज सेव लाइफ जिसमे बृहद रूप से उपनगर गोला में उनके संस्था के सदस्यों और आम जन के माध्यम से पर्यावरण दिवस पर 101पौधारोपण किया।आपको बताते चले ये पिछले 3 सालों से एक संस्था चलाते है। जिसमे जो स्कूल  समय के बाद  ये प्रतिदिन सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते है जिसमे 45 बच्चें इनसे शिक्षा लेते है।बता दे ये बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे बंचित बच्चों को पढ़ाने के मुहिम में भी साथ दे चुके है और 2018 में इन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से भी नवाजा गया है। समाज और देश को ऐसे शिक्षको की जरूरत है जो देश के विकास के लिए कार्य कर सके और अपना निस्वार्थ योगदान देश के सर्वांगीण विकास के लिए दे सके।आपको बताते चले चन्द्रांश फाउंडेशन के द्वारा राशन कपड़े और जरूरत मंद लोगो को आर्थिक रूप से भी मदद दिया जाता है जिसमे इनका व्यक्तिगत व्यय भी हो जाता है।इनका कहना है कि ये अब्दुल कलाम जी के 100 पेड़ लवाओ और 100 बच्चों को शिक्षा देने की बात का अमल करते हूवे अपने मिशन पे है और इनका सपना है कि चन्द्रांश फाउंडेशन में 300 बच्चें अलग अलग गाँव मे 30-30 बच्चों को पढ़ा सके और इस मुहिम में ये 10 होनहार बच्चों को  जो पार्ट टाइम बच्चों को पढ़ा के एक रोजगार से जुड़ सके और अपने पढ़ाई के लिए दूसरे पे आश्रित न हो सके जिससे कोई होनहार बच्चा अपनी पढ़ाई न रोक सके और उन्हें पूरा विश्वास है कि सबके सहयोग से ये वो लक्ष्य जरूर हासिल करेंगे।वह समाज को बेहतर शिक्षा हरा भरा पर्यावरण और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जगरूक करते रहेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728