Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गोरखपुर की यातायात पुलिस हुई हाईटेक



    सड़को पर अगर यातायात पुलिस से उलझ रहे है तो हो जाये सावधान

    शहर के हर चौराहे पर यातायात पुलिस के जवान बॉडी वार्न कैमरे से रहेंगे लैश

    गोरखपुर । जब यातायात पुलिस के जवान यातायात नियमों का उलंघन करने वालो के खिलाफ चालान की कार्यवाही करते है तो बहुत से लोग सड़कों पर ही यातायात पुलिस से उलझ जाते हैंं। यहाँ तक कि झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैंं,लेकिन अब ऐसे लोगोंं को सबक सिखाने और मजबूत यातायात व्यवस्था कायम करने के लिए एसएसपी दिनेश कुमार पी के निर्देश पर एसपी ट्रैफिक राम सेवक गौतम ने यातायात पुलिस के जवानों को बॉडी वार्न कैमरा से लैश कर दिया है। यातायात कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक यातायात के द्वारा करीब 60 कैमरे टीआई ,टीएसआई ,एससीपी और हेड कांस्टेबल को बॉडी वार्न कैमरा दिया गया है। यातायात पुलिस के जवान जनपद के सभी चौराहों पर मुस्तैदी के साथ यातायात नियमों का पालन करवाएंगे। अगर कोइ यातायात नियमो के विरुद्ध पाया जाएगा तो उस पर चालान की कार्यवाही की जाएगी।  कार्यवाही के बीच कोई भी यातायात पुलिस के जवानों से उलझा तो उसकी हर एक गतिविधियांं बॉडी वार्न कैमरे में कैद हो जाएगी और उस पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस सम्बंध में एस. पी. ट्रैफिक ने बताया कि और भी बॉडी वार्न कैमरा मंगवाया गया है, सभी यातायात पुलिस के जवानों को दिया जाएगा। जल्दी ही यातायात पुलिस के आरक्षियों को कैमरे से लैश कर दिया जाएगा जिससे आने वाले समय मे आम जनमानस यातायात नियमोंं का पालन करते हुए नज़र आएंगे। सड़को पर कोइ भी यातायात पुलिस के जवानों से उलझेगा नहींं। बॉडी वार्न कैमरा वितरण में क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रकाश सिंह, टीआई अख्तियार अहमद अंसारी और टीआई सुनील कुमार सिन्हाल आदि

    मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728