Header Ads

ad728
  • Breaking News

    यज्ञशाला के समीप मांस भूनने के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा




    कुशीनगर।कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कारीतीन गांव के रामजानकी मंदिर की यज्ञशाला के पास मांस भूनने की आशंका पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा। इनमें से एक व्यक्ति इसी मंदिर में पूज-पाठ करता है, जबकि दो अन्य लोग दूसरे गांवों के रहने वाले हैं। मौके से दो बाइक और चाकू आदि भी बरामद हुआ है।
    कारीतीन ग्राम सभा के मुख्य चौराहे से एक खड़ंजा मार्ग मवन नाले की तरफ गया है। मवन नाले के नजदीक ही राम जानकी मंदिर स्थापित है। जहां एक यज्ञशाला का निर्माण भी हुआ है। गांव के लोगों ने मंदिर में पूजा के लिए गांव के ही एक व्यक्ति को पुजारी नामित किया है। देर रात को मंदिर के समीप आग की लपटों के साथ मांस जलने की दुर्गंध आने लगी। ग्रामीणों को शक हुआ तो कुछ लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों को देखते ही वहां मांस भून रहे लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने दौड़ाकर तीन लोगों को दो बाइक सहित पकड़ा, जिसमें एक व्यक्ति यहां नामित पुजारी है। जबकि दो लोग दूसरे गांवों के रहने वाले हैं।
    रात में ही कप्तानगंज पुलिस पहुंची और तीनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से प्रार्थना पत्र सौंपकर पकड़े गए लोगों पर धार्मिक भावना आहत करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में एसओ कप्तानगंज कपिलदेव चौधरी ने बताया ग्रामीणों द्वारा तहरीर मिली है। तीनों लोगों से पूछताछ की जा रही है। केस दर्ज करके कार्यवाही की जा रही है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728