Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ढैंचा का जमाव देखने पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी

    ढैंचा का जमाव देखने पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारी 

       गोला गोरखपुर। गोला ब्लाक के मेहड़ा गांव में बोए गए ढैंचा को देखने शुक्रवार की शाम कृषि विभाग के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने किसानों की समस्याओं को सुना और समाधान करने का आश्वासन दिया।
                जिला कृषि अधिकारी अरविंद चौधरी के नेतृत्व में पहुंची टीम ने गांव के संपूर्णानंद शुक्ल, राकेश शुक्ल, राजकुमार तिवारी व भवनाथ तिवारी के ढैंचा बोए गए खेतों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्हें बीज का जर्मिनेशन कम मिला। प्रभावित किसानों ने बताया कि उनका बीज कम जमने से खेत में लगी पूंजी डूबती नजर आ रही है। जिसका मुआवजा मिलना चाहिए। जिस पर जिला कृषि अधिकारी कहा कि जिन किसानों ने शिकायत किया है। उनके खेतों में बोए गए बीजों का जर्मिनेशन वास्तव में कम हुआ है लेकिन हम लोगों ने अन्य ब्लाकों को कई किसानों के खेतों का भी निरीक्षण किया है। वहां बीज ठीक उगा है। इधर बारिश अधिक हुई है। उसका भी प्रभाव हो सकता है। वैसे बीज का सेंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है। अगर उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो किसानों को मुआवजा देने की कार्यवाही शुरू की जाएगी। उनके साथ बीज विकास निगम के परियोजना निदेशक उग्रसेन सिंह, कृषि वैज्ञानिक डा. एसपी सिंह, बीज सप्लायर कंपनी एचआइएल के आशीष श्रीवास्तव, एडीओ एजी अनिल सिंह, ब्लाक तकनीकी प्रबंधक अखिलेश पांडेय, गोदाम इंचार्च उदयप्रताप पाल, शैलेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728