Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रणछोड़ कुटी स्थित नाले का पुल का पाया ध्वस्त लोगों ने पुल के टूटने की आशंका जताई

    रामपुर कारखाना : (बांसगांव संदेश ) । सुनील प्रसाद । बारिश के चलते रणछोड़ कुटी स्थित नाले का पाया ध्वस्त हो गया। बाढ़ खंड की तरफ से पाए का मरम्मत कार्य 12 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लोगों ने पुल के टूटने की आशंका जताई है। साथ ही मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। देवरिया- कसया मार्ग पर पटनवा पुल से उत्तर तरफ जाने वाली सड़क पर रणछोड़ कुटी के निकट एक बड़ा नाला है। इस नाला से होकर पटनवा पुल स्थित छोटी गंडक नदी में आकर गिरता है। बारिश के चलते रणछोड़ कुटी स्थित नाले का पाया ध्वस्त हो गया। बाढ़ खंड की तरफ से पाए का मरम्मत कार्य 12 लाख रुपये की लागत से कराया गया था। लोगों ने पुल के टूटने की आशंका जताई है। साथ ही मरम्मत कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है ।

    बाढ़ खंड के अधिशासी अभियंता एन के जड़िया ने कहा कि पुल के पाया व ठोकर की मरम्मत कराई गई थी। पानी की धार से टूटकर बिखर गया है। जिसे एक सप्ताह के भीतर ठीक करा लिया जाएगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728