Header Ads

ad728
  • Breaking News

    रजिया सुल्ताना बिहार की पहली लड़की बनीं डीएसपी

    बिहार/पटना।। रजिया बिहार पुलिस में डायरेक्ट पुलिस उपाधिक्षक (DSP) बनने वाली पहली महिला हैं। चार साल के लंबे इंतजार के बाद हाल ही जारी बिहार लोक संघ आयोग में रजिया ने यह उपलब्धि हासिल की है।
    बिहार पुलिस में डीएसपी बनने वालीं पहली मुस्लिम लड़की रजिया सुल्ताना मूलरूप से गोपालगंज जिले के हथुआ के रतनचक की रहने वाली हैं। इनके पिता एमडी असलम अंसारी बोकारो स्टील प्लांट में स्टेनोग्राफर पद पर नौकरी करते थे। उनका साल 2016 में इंतकाल हो चुका है। फिलहाल पूरा परिवार बोकारो में ही रह रहा है। कोचिंग जगत से जुड़े डॉ. एम रहमान बताते हैं कि 64वीं बीपीएससी के 1454 में से 98 मुस्लिम उम्मीदवार सफल रहे हैं। 40 अभ्यर्थी डीएसपी बने हैं। इनमें चार मुस्लिम हैं। डायरेक्टर बिहार पुलिस में डीएसपी बनने वालीं रजिया सुल्तान बिहार की पहली मुस्लिम महिला बन गई हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728