Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरी-चौरा स्तिथ भोपा बाजार रेलवे ढाला ओवर ब्रिज की कार्य योजना शासन को भेजी गई- काली शंकर सपा नेता


    गोरखपुर। लगातार मांग के फलस्वरूप चौरी-चौरा स्तिथ भोपा बाजार 147 बी रेलवे ढाला ओवर ब्रिज की कार्ययोजना को आज स्वीकृति हेतु शासन को भेजा गया। शासन से हमारी माँग है की जल्द से जल्द ये परियोजना स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए। लगातार मॉंग के फलस्वरूप चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर सेतु निगम  संदीप गुप्ता ने प्रस्ताव को चीफ इंजीनियर पीडब्लूडी Bridges उ.प्र. लखनऊ  वी.के.श्रीवास्तव को भेजा और आज  वी.के.श्रीवास्तव ने उक्त प्रस्ताव को कार्ययोजना में डालकर शासन को भेजा दिया। हमारी शासन से मांग है कि जल्द से जल्द कार्ययोजना को स्वीकृत कर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू किया जाए।संज्ञान रहे कि मुख्यमंत्री जी घोषणा करके चले गए पर कई महीने बीतने के बाद अभी रेलवे ढाला ओवर ब्रिज की कार्ययोजना शासन से स्वीकृत नहीं हो पाया है।चौरी-चौरा स्तिथ भोपा बाजार 147 बी रेलवे ढाला ओवर ब्रिज को मुख्यमंत्री द्वारा बनाने की घोषणा के महीनो दिन बाद भी अभी तक कार्ययोजना तथा बजट पास नहीं हुआ है जिससे ओवर ब्रिज का कार्य अधर में लटका हुआ है और हजारो लोगो को घोर असुविधा झेलनी पड़ रही है। इस रेलवे क्रासिंग से दर्जनों गांव और मुंडेरबाज़ार का संपर्क है तथा इमरजेंसी सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लगाये दर्जनों स्कूल व कॉलेज, बैंक आदि है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728