Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सातवा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वर्चुअल ऑनलाइन सिखाया गया योग...

    देवरिया..
     21 जून 2021 को बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, देवरिया और नेहरू युवा केंद्र, देवरिया के संयुक्त तत्वावधान में सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य और कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉ0 महेंद्र विक्रम शाही तथा डी0 डी0 यू0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के रोवर्स / रेंजर्स के समन्वयक और कार्यक्रम के संरक्षक प्रोफेसर विनय कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी अतिथियों का अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देकर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रादेशिक ट्रेंनिग कमिश्नर स्काउट/ गाइड लखनऊ,उत्तर प्रदेश श्री0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव रहें। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में योग की महत्ता और इसे अपनी दिनचर्या से जोड़ने पर प्रतिभागियों को प्रेरित किया और इसे एक परिवार से जोड़ने पर प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर स्काउट गोरखपुर मण्डल से नौशाद अली सिद्दीकी रहे जिन्होंने योग और प्राणायाम के अभ्यास से होने वाले लाभ के बारे में बताया और इसके नियमित अभ्यास पर बल दिया। कार्यक्रम के संयोजक और जिला मुख्यायुक्त उत्तर प्रदेश स्काउट/ गाइड डॉ0 मिथिलेश सिंह ने योग करने के लिए सभी को जागरूक करने की बात कही। इस कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक श्री0 पिंटू लाल यादव रहे जिन्होंने सभी प्रतिभागियों को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया और सभी आसनों और प्राणायाम के लाभ के बारे में प्रतिभागियों को बताया। कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव डॉ0 अभिनव सिंह और सह- आयोजन सचिव डॉ0 भावना सिन्हा ने किया। इस कार्यक्रम में डी0 ओ0 सी0 स्काउट/ गाइड जनपद, देवरिया श्री0 जे0 पी0 सैनी,जिला आयुक्त स्काउट श्री0 माधो सिंह, श्री0 शांति भूषण पांडेय (लेखाकार नेहरू युवा विकास केंद्र से ), राम जी सहाय पी जी कॉलेज से डॉ0 सुधीर श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय से डॉ0 रजनीश कुमार, डॉ0 सतीश चन्द्र गोंड, डॉ0 सत्येन्द्र कुमार सिंह, श्री0 मुकुल लवानिया, डॉ0 संजय कुमार (बी एड), डॉ0 गिरीश चन्द्र तिवारी, डॉ0 ओम प्रकाश यादव, डॉ0 सुधीर सिंह, डॉ0 सत्यव्रत पांडेय, डॉ0 देवेन्द्र कुमार गोंड, श्री0 ऋतुराज कुशवाहा, श्री0 बादल विश्वकर्मा, श्री0 देवव्रत पांडेय ,प्रज्ञा बरनवाल, गरिमा पांडेय, शुभम त्रिपाठी, शोध छात्र राम जी और महाविद्यालय के रोवर्स/ रेंजर्स उपस्थित रहे। इस वर्चुवल योगाभ्यास में महाविद्यालय के छात्र व छात्राएं, नेहरू युवा केन्द्र के वर्तमान व पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों, विभिन्न युवा मंडलों के सदस्यों ने जुड़कर उत्साहपूर्वह तरीके से प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के सह- आयोजक नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी श्री विकास तिवारी ने योग को युवाओं के लिए अमृत बताया और कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथिगण , शिक्षकगण , कर्मचारीगण,मीडियाकर्मी, ट्रेनर्स और रोवर्स / रेंजर्स का धन्यवाद ज्ञापन किया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728