Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वैश्विक महामारी से राहत होने पर ग्रामीणों ने किया काली माता मंदिर पर हवन, पूजन भण्डारा का आयोजन




    धस्की, गोरखपुर।(कोविड19) कोरोना महामारी से तो पूरी दुनिया तबाह है। देश में इस महामारी का प्रकोप कुछ ज्यादा ही हो गया था,खासकर उत्तर प्रदेश में तो अस्पतालों में बेड ही नही मिल पाता था।मेडिकलआक्सीजन की त्राहि त्राहि मच गया था।



    बता दें कि इस महामारी से निजात पाने के लिए बीते कुछ दिनों पहले बांसगांव तहसील क्षेत्र के धस्की गांव में काली माता मंदिर पर हवन पूजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था,जिससे इस महामारी और आकस्मिक निधन से निजात मिल सके।जब कोरोना संक्रमण का प्रकोप देश, प्रदेश व गोरखपुर जिले में कम हुआ तो धस्की गांव के ग्रामीणों ने पुनः हवन,पूजन एवं भण्डारा का आयोजन कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये किया।उक्त कार्यक्रम मंदिर के पुजारी दिनानाथ गुप्ता के नेतृत्व में गांव वालों के सहयोग से सम्पन्न हुआ।


    हवन, पूजन व भण्डारा कार्यक्रम में लालजी गुप्ता, शंकर यादव, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान राजेश सोनकर,अभिषेक सिंह उर्फ डबलू सिंह,शेषनाथ गुप्ता,प्रमोद यादव,दिलीप गुप्ता,अमित गुप्ता,परशुराम यादव,जयनारायण यादव, रामप्रवेश यादव,रामप्यारे यादव, विनोद गुप्ता, विक्रम गुप्ता,राजन चौरसिया,रामहित प्रसाद,जनार्दन कुमार,
    भगवान गुप्ता संतोष चौरसिया, अजय गुप्ता,कन्हैया लाल शर्मा,भोला गुप्ता,रिन्कू यादव उर्फ बदरी यादव,चन्द्र केशव गुप्ता,सुजीत यादव आदि लोग मुख्य रूप से सहयोगी रहे।इस अवसर पर गांव कघ महिलाएं,बच्चे एवं पुरुष उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728