Header Ads

ad728
  • Breaking News

    विधायक ने किया टेढ़िया बंधे का शिलान्यास

    विधायक ने किया टेढ़िया बंधे का शिलान्यास
    बड़हलगंज  : बड़हलगंज विकास खंड के टेढ़िया बंधे का शिलान्यास चिल्लूपार विधायक विनयशंकर तिवारी ने शुक्रवार को किया। रामजानकी मार्ग खड़ेसरी से डेरवा तक पांच किमी टेढ़िया बंधा जर्जर हो गया था,इसकी मरम्मत व डेरवा से सीधेगौर तक पन्द्रह सौ मीटर बंधे का नवनिर्माण का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा की क्षेत्र का विकास मेरे लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण है न की राजनीति, मैने टेढ़िया बंधे को सिंचाई विभाग के हस्तांतरण के लिए सदन में तीन बार मुद्दा उठाया है। बैरियाखास से सरया 6 किमी का बंधा भी सदन मे मुद्दा उठाया था जो नावार्ड मे चला गया है वह जल्द ही बनेगा।उन्होने कहा की आयुष कर्मचारियो के बकाया मानदेय का भी मुद्दा सदन में उठाया हूं। चिल्लुपार में बीस वर्ष पूर्व सड़को का जाल बिछ गई है। जो बगल के बिधान सभा क्षेत्रो के लिए नजीर है। चिल्लूपार को विकास की उचांइयो पर ले जाना हमारा सतत प्रयास रहेगा। खंड विकास अधिकारी बड़हलगंज अनिल सिंह ने कहा की मनरेगा योजना में गरीब मजदूरो को कार्य देने के लिए ब्लाक सदैव तत्पर रहेगा। आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा। कार्यक्रम को बिधायक प्रतिनिधि मदनकिशोर तिवारी,पूर्व प्रमुख राजबहादुर सिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान डेरवा हरेन्द्र सिंह,हरिकेश शाही उर्फ मुन्नु,रामसिंगार यादव,सूरज शाही,प्रधान प्रतिनिधि अशोक कन्नौजिया,रक्कम यादव,राजबहादुर तिवारी,गजाधर दूबे,परमानंद दूबे,पारस पान्डेय,अरूण ओझा, नित्यानंद दिक्षित,देवराज सिंह,रजीप तिवारी,राहुल गुप्ता,जयराम तिवारी आशीष तिवारी,कल्पनाथ यादव,जीतई तिवारी,हरेकृष्ण तिवारी आदि लोग मौजूद थे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728