Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बांसगांव विधायक ने किया सरहानीय कार्य, कोरोना में हुए अनाथ बच्चों की सुध लेने पहुंचे।

    बांसगांव विधायक ने किया सरहानीय कार्य, कोरोना में हुए अनाथ बच्चों की सुध लेने पहुंचे।


    तीयर / बांसगांव संदेश






    आज बांसगांव विधायक विमलेश पासवान ने ग्राम सभा तीयर मे तीन अनाथ  बच्चों को उनके वयस्क होने तक बाल सेवा योजना के तहत  उनके भरण पोषण की जिम्मेदारी ली।

    ग्राम सभा तीयर में कोरोना में हुई सूरज सोनकर के माता का असमय देहान्त और उसके पिता का आठ साल पहले ही देहांत हो गया था।
     
    जब आज बांसगांव विधायक वहाँ आये तो डॉ जय प्रकाश भारती ने ये बात उनके संज्ञान में दिया जिसे सुनकर तुरंत विमलेश पासवान ने उन अनाथ बच्चों की सुध लेने पहुँच गए।
    तीनों बच्चों में सबसे बड़ा बेटा सूरज सोनकर से बात करते हुए विधायक जी भाव विभोर हो गए। उन्होंने सूरज को आस्वासन दिया कि जब तक आप और आपके भाई वयस्क नही हो जाते तब तक मैं बाल सेवा योजना के तहत तुम लोगों का भरण पोषण करवाता रहूँगा, साथ ही विधायक ने  उसकी आर्थिक स्थिति को देख कर कुछ आर्थिक सहायता भी की।



    विमलेश पासवान जी ने कहा कि सरकार आती जाती रहेगी है पर ऐसे लोगों की सेवा मैंने निरन्तर किया है और करता रहूंगा।

    आपको बताता चलू की 29 मई को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी ने बाल सेवा योजना को प्रारंभ करने की घोषणा की थी। इस योजना में कोरोना महामारी में दौरान जिन परिवारों में जनहानि हुई है और उनके बच्चे अनाथ ही गए हैं,  ऐसे बच्चों के लालन-पालन और शिक्षा-दीक्षा लेकर सरकार ने ऐसा कदम उठाया था।

    इस योजना में बच्चे के वयस्क होने तक उनके अभिभावक अथवा देखभाल करने वाले को 4,000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।


    इस अवसर पर आज भाजपा के मंडलाध्यक्ष राजेश सिंह राजन, संतोष चंद , हिन्दू युवा वाहिनी उपाध्यक्ष रतन प्रकाश दुबे, जिला पंचायत सदस्य जय प्रकाश भारती व अन्य मंडल पदाधिकारी उपस्थित रहे ।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728