Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बारिश में भीग रहे गेहूं की बोरियां, एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को लगाया फटकार




    कुशीनगर।कप्तानगंज स्थानीय कस्बे के हाट शाखा द्वारा गणेश चौक पर किसानों के खरीदे जा रहे गेहूं में शिथिलता बरतने पर किसानों की शिकायत पर एसडीएम देश दीपक सिंह ने मंगलवार को क्रय केंद्र पर पहुंच गेहूं खरीद का जायजा लिया और क्रय केंद्र के सामने ट्राली पर चार दिन से भीग रहे गेहूं को देख केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई।
    एसडीएम कप्तानगंज को क्षेत्र के किसान वृजेश मिश्रा,अमर सिंह, विकाऊ सिंह, रंगीलाल सिंह, रविन्द्र सिंह ,खुबलाल गुप्ता ,कुसमावती देवी, पूजन, गौतम सिंह, शिवम चौरसिया आदि ने गणेश चौक स्थित हाट शाखा द्वारा दी जा रही गेहूं में लापरवाही से चार दिन से गोदाम के सामने ट्राली पर गेहूं भीगने की शिकायत की थी। जो किसानों का गेहूँ ट्राली पर ही जम रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए एस डीएम देश दीपक सिंह ने खरीद केंद्र पर पहुंचकर जायजा लिया। व मौके पर गोदाम के सामने चार दिन से ट्राली पर लदी गेहूं भीग रही थी। जिसको देख केंद्र प्रभारी विवेक सायण को फटकार लगाई। एसडीएम ने गेहूं खरीदने लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। एसडीएम ने कहा अगर गेहूं की खरीद में लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही किया जाएगी।
    किसानों का शतप्रतिशत गेहूं खरीद कर ही क्रय केंद्र बंद होंगे।किसानों के साथ दुर्व्यवहार क्षम्य नहीं होगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728