Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फोरलेन के कार्य में गुणवत्ता की कमी, ग्रामीणों में आक्रोश



    गगहा, गोरखपुर।एनएचआई के
    कार्यों में गुणवत्ता
    की कमी( ग्रामीणों में आक्रोश)
    गोरखपुर से वाराणसी तक चल रहे फोरलेन के कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है तथा कार्यों में काफी लापरवाही हो रही है जिससे गगहा के लोगो में काफी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि कही गड्ढा खोदकर छोड़ दिया जा रहा है, कही बिना रोलर चलाए मिट्टी का भराव कर दिया जा रहा है ।गड्ढों में बारिश का पानी भर जा रहा है ।ये सारी लापरवाहियां समस्या का जड़ बनती जा रही है। भविष्य में ऐसा भी हो सकता है कि इस लापरवाही से ये सड़क और नाले बहुत जल्द टूट सकते है। जिससे लोगो के घर में नाले का गंदा पानी घुस सकता है। इस सम्बंध में गगहा निवासी मनोज सिंह का कहना है कि एनएचआई के अधिकारी पर जब दबाव बनाया जाता है तब कुछ क्षण तक कार्य अच्छे तरीके से किए जाते हैं फिर कुछ दिन बाद ठेकेदारों द्वारा कार्यों में लापरवाही बरतनी शुरू हो जाती हैं। मौके पर उपस्थित मनोज सिंह, हरी यादव, सचिन सिंह, विकास सिंह, दीपक सिंह, विट्टू, गौतम यादव आदि लोगो ने बताया की भारत सरकार द्वारा फोरलेन के कार्य के लिए पैसा पूरा मिलता है लेकिन एनएचआई के अधिकारी और ठेकेदार केवल अपना पेट भरने के चक्कर में लगे रहते हैं ।वहीं मंगलम स्वीट हाउस के मालिक नीरज सिंह ने बताया कि नाले के गड्ढे में जो बारिश का पानी है मेरे दुकान के अंदर घुस जा रहा है ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728