Header Ads

ad728
  • Breaking News

    कोरोना से लड़ने में योग की है अहम भूमिका: सांसद रवि किशन शुक्ला

    स्वस्थ्य व्यक्ति ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है - रवि किशन शुक्ला

    पूर्वांचल मोर्चा भाजपा दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए:  सांसद रवि किशन शुक्ला


    सांसद रवि किशन शुक्ला ने दी देशवासियों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की  बधाई।


     गोरखपुर। 7वेंविश्व योग दिवस के अवसर पर गोरखपुर के सांसद  रवि किशन शुक्ला ने अपने दिल्ली आवास पर योग किया एवं आमजन से  भी योग करने की अपील की।सांसद ने पूर्वांचल विकास द्वारा आयोजित  कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
    सांसद ने कहा कि आज पूरा  विश्व योगमय है। योग के महत्व को समझ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज योग ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
    योग शरीर को स्वस्थ्य रखने का सबसे उत्तम व सरल तरीका है। योग को जीवन का  हिस्सा बना  हम अपने शरीर को निरोग रख सकते हैं ।
    सांसद ने कहा कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता  बढ़ाने में योग की बहुत बड़ी भूमिका है।प्राणायाम,अनुलोम विलोम  से श्वसन तन्त्र एवं फेफड़े मजबूत होते हैंं।इसी प्रकार शरीर के प्रत्येक अंग को मजबूत रखने के लिए भिन्न भिन्न योगासन  है। आज योग इम्युनिटी  बूस्टर के रूप में जन जन में लोकप्रिय हो रहा है।अभिभावक खुद भी योग करें और  बच्चों को भी योग के लिए प्रेरित करें। योग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बहुत बड़ा अस्त्र हैं। सांसद ने  कहा कि योग रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ ऑक्सीजन लेवल ठीक करने, मनोबल बढ़ाने, मरीजों का अकेलापन, अवसाद, तनाव, चिंता, बैचेनी और नकारात्मक भाव समाप्त करने में मदद करता है एवं 
    प्रभावी सिद्ध होता है
    ।  एक निश्चित समय पर योग, ध्यान, आसन, प्राणायाम जीवन को निरोगी बना सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728