Header Ads

ad728
  • Breaking News

    वैश्विक महामारी का प्रकोप हुआ कम, मंहगाई की मार नाक में कर दिया दम



    पकड़ी,गोरखपुर।वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से वैसे ही पूरी दुनिया त्रस्त हो चुकी है,वहीं देश में आई कोरोना की दूसरी लहर ने तो गरीब व मध्यम परिवारों को काम धंधा बंद होने से झकझोर कर रख दिया है।अब महामारी का प्रकोप जब कम है तो
    लोग आशावान हो रहे हैं कि हताहतों की संख्या कम होती जा रही है और अपने बंद काम-धंधों को लोग फिर शुरु कर रहे हैं। लेकिन मंहगाई की मार ने आम जनता की नाक में दम कर दिया है। बता दें कि महामारी की दूसरी लहर के बाद दाल के भाव में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक माह में सरसाें का तेल 50 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। रिफाइंड और बनस्पति घी आदि के दाम उछल गए हैं। दालों का भाव भी आसमान छूने लगा है।हरी सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे है।ऐसे में खाने का जायका भी फीका पड़ने लगा है। 
    वहीं चिकित्सकों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए इम्युनिटी बनाए रखना जरूरी है। इम्युनिटी बढ़ाए रखने के लिए प्रोटीन जरूरी है। दाल प्रोटीन का प्रमुख स्रोत्र है। इसलिए भोजन में कोई न कोई दाल अवश्य लें। लेकिन दालों के दाम में इतने बढ़ गए हैं कि आम आदमी के साथ गरीब को भी खरीदने के पहले अपनी जेब देखनी पड़ रही है।बांसगांव तहसील क्षेत्र अंतर्गत धस्की, इटकौली की गृहणियां बोलीं,अब तो घर चलाना भी मुश्किल 


    पहले कोरोना संक्रमण की मार,अब मंहगाई की मार वहीं दाल और तेल के दाम इतने हो गए हैं कि खरीदने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लेकिन खरीदना मजबूरी बन गई है।- विन्द्रावती देवी।


    वैश्विक महामारी के वजह से बहुत दिनों तक काम-धंधा बंद रहा।घर परिवार चलाने के लिए किसी तरह प्रयास किया जा रहा है। वहीं, महंगाई ने कमर तोड़ दिया है। दाल खरीद पाना तो अब काफी मुश्किल हो गया है।- रुकसाना बानो


    इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दाल, फल, हरी सब्जियों का स्रोत्र बताया जा रहा है, लेकिन बाजार में एकाएक उछाल आने से खरीदने और रसोई चलाने के लिए कई बार सोचना पड़ रहा है,लेकिन बढ़े हुए मंहगाई से गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों की पहुंच से दूर होने लगे हैं।-गुड्डी देवी

    उक्त गृहिणियों ने कहा कि मंहगाई होने के कारण जरूरत अनुसार खाद्य सामग्री नहीं खरीद पा रहे हैं। शासन और प्रशासन को चाहिए कि बढ़ती महंगाई पर भी रोक लगाई जाए जिससे आम लोगों का गुजरबसर हो सके।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728